![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-04-30-at-10.00.54-711x1024.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी आज कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के द्वारा खास बातचीत में कहा गया कि उत्तराखंड राज्य का बड़ा दुर्भाग्य है | अमित शाह को गुजरात की नॉलेज होगी लेकिन उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से अनभिज्ञ हैं , दीपक का कहना है कि हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उनके द्वारा जो वक्तव्य दिया गया है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ,भारी बारिश के चलते प्रदेश में जो हानि हुई है उसके नतीजे आगामी कई वर्षों तक प्रदेश की जनता को सामना करना पड़ेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
एसएसपी हो तो ऐसी – हमको एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी पर नाज़ है -दीपक बल्यूटिया
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा आपदा पीड़ितों की मौके पर पहुंचकर सहायता करना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है एसएसपी महोदय बढ़ाई की पात्र है
प्रदेश में इस आपदा से लोगों के घर उजड़ गए किसानों की आजीविका खेतों में खड़ी फसलें बह गई वही दुधारू पशु इस आपदा में बह गए राज्य के तराई क्षेत्र में धान की फसल पूर्णता पानी में डूबने के कारण बहुत भारी क्षति हुई है जहां एक और प्रदेश में आपदा से इतनी बड़ी क्षति हुई है सरकार के द्वारा कोई बड़ी घोषणा करने के विपरीत हवाई दौरे करके सरकारी अमले को उलझा कर रखा वही दीपक का कहना है कि आपदा क्षेत्रों में जो प्रशासनिक अमला जाकर पीड़ित लोगों की सहायता करता उसको भी अपने दौरे में अमित शाह के द्वारा व्यस्त रखा गया दीपक के द्वारा कहा गया कि हवाई सर्वे करने के बाद अमित शाह के द्वारा कहा गया एक सर्वे टीम आएगी जो आपदा में हुए नुकसान का आकलन करेगी आपदा में भारी नुकसान का आकलन करने के लिए एक और टीम आने की बात करते हैं वही सर्वे करके आकलन में हुई क्षति की बारे में बताते हैं वही उनका कहना है कि कमिश्नर महोदय के बयान कुछ और हैं पुलिस प्रशासन के बयान कुछ और है शासन प्रशासन के बयान भिन्न है प्रदेश की जनता को गुमराह ना करें हवाई सर्वेक्षण करने के बजाय आपदा पीड़ितों की मदद करें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-06.53.13.jpeg)
दीपक का कहना है कि प्रदेश में कोई भी सरकारे आए आपदाएं आती रहेंगी इनसे निबटने के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता है जिससे आपदा आने पर प्रदेश में कम से कम हानि हो दीपक का कहना है कि हवाई सर्वे करके इनको जमीनी हकीकत दिखाई नहीं दे रही है 64 परिवारों के सदस्य इस आपदा की भेंट चढ़ गए आशियाने उजड़ गए मवेशी बह गए धान की फसल भी पानी में डूब कर तबाह हो गई सरकार को जमीन पर है क्या कार्य करना चाहिए हवाई सर्वे हवा हवाई हो गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-74.jpeg)
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
देखे विडिओ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595