![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/08/239982142_1583252975339864_1940356414100816865_n-47-1024x910.jpg)
हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि,राज्य सरकार और प्राइवेट जांच एजेंसी की भारी लापरवाही से कई लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पडी,जिसमें सरकार ने अपनी फजीहत होती देखकर आनन फानन में दो अधिकारियों को सस्पेंड कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की,जिसकी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/08/polis-124-683x1024.jpg)
समित टिक्कू ने कहा, इस मामले में सरकार लीपापोती ना करे और जल्द से जल्द कोरोना फर्जी जांच घोटाले में अन्य आरोपियों की धरपकड के लिए सीबीआई जांच करवाए। उन्होंने कहा, अगर जल्द ही इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की गई ,तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर सडकों पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-55.jpeg)
समित टिक्कू ने कहा,कुंभ लाखों लोगों की आस्था का अखंड प्रतीक है, जिसमें पूरे देश और दुनिया के कई इलाकों से लोग आस्था की पावन डुबकी लगाने आते हैं। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने कुंभ जैसे पवित्र आयोजन को भी नहीं बख्शा। यहां भी सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से, एक निजी कंपनी जिसे कोरोना जांच का ठेका आवंटित किया गया था ,उस कंपनी द्वारा अन्य कंपनियों को अपना ही ठेका सबलीज किया गया और उन्होंने हजारों लोगों के टेस्ट फर्जी दिखाकर शासन से पैसों का भुगतान भी करा लिया। आरटीआई में हुए खुलासे से सारे कारनामे का चिट्ठा सामने आया कि कैसे लाखों लोगों के नंबरों पर बिना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए ही उन्हें मैसेज प्राप्त हो रहे थे। इसके अलावा समित टिक्कू ने कहा,जिन लैब के संचालकों को ठेका दिया था और जिन्होंने इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया उनके तार बीजेपी नेताओं से जुड़े हैं जो सबके सामने है उसके बाद भी सरकार इस घोटाले को लेकर लीपापोती करने का काम कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-24-at-07.37.08-1-779x1024.jpeg)
उन्होंने कहा कि, ऐसा कैसे हो सकता है कि स्वास्थ अधिकारी ही इसमें संलिप्त हों ,जबकि टेंडर प्रक्रिया में तो शासन से जुडे अधिकारी और अन्य नेता शामिल होंते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ये सरकार आरोपियों को बचाने के लिए सारा दोष कुछ कर्मचारी और अधिकारियों पर मढने की कोशिश कर रही है। आप पार्टी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की प्रमुखता से मांग करती है ,ताकि कोई भी आरोपी ऐसी घिनौनी हरकत करने के बाद ,कानून के हाथों से बच ना पाएं। उन्हें उनके कर्मों की सजा मिलनी ही चाहिए,क्योंकि उन लोगों के निजी स्वार्थ की वजह से कई बेकसूर लोगों को अपनी जानें गंवानी पडी, जो बडी ही आस्था लेकर हरिद्वार कुंभ में आए थे। अब अगर राज्य सरकार ने जल्द ही सीबीआई से जांच नहीं करवाई तो आप पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595