![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-30-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक हल्द्वानी राज पैलेस मे आहुत की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप सक्सेना ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी से विचार विमर्श कर प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की,जिसमे प्रदेश महामंत्री विशालमूर्ति भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान हल्द्वानी,प्रदेश उपाध्यक्ष लव दत्ता हरिद्वार,क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट इक़बाल सिंह,प्रदेश सचिव अक्षत गर्ग हरिद्वार,प्रदेश सचिव क़ाज़ी नोमान तारीख़,प्रदेश सचिव प्रशांत सिंघल,संगठन मंत्री रवी कुमार ऊधम सिंह नगर,मनोज कुमार पोड़ी,अमित पोड़ी,सचिन शर्मा देहरादून को बनाया गया है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-06.09.36.jpeg)
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पिछले लगभग दो साल से व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे है आज व्यापारी भूख मरी की कगार पर है व्यापारी के दुकान का किराए,बिजली-पानी के बिल,बैंक लोन,हाउस टैक्स,बच्चो के स्कूल की फ़ीस और बाज़ार से ब्याज पर उठाया गया क़र्ज़ आज व्यापारी के ऊपर एक बहुत बड़ा बोझ बन गया है और प्रदेश व्यापार ने अनेक आन्दोलन किए पर सरकार के कान पर ज़ू तक नहीं रेंग रही है चौधरी ने कहा की व्यापारियों ने प्रदेश और देश के विकास मे आर्थिक रीढ़ का काम किया है पर आज व्यापारी की ख़ुद रीढ़ टूट गई है इस लिए सरकार तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी कर व्यापारी के खाते में सीधे पैसे डाल व्यापारी की आर्थिक सहायता करे और कोरोंना काल का बिजली-पानी के बिल और स्कूलों की फ़ीस माफ़ करे अन्यथा प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा और आन्दोलन पुरे प्रदेश मे किया जाएगा और जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/polis-29-683x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-21.jpeg)
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पिछले लगभग दो साल से व्यापारी कोरोना की मार झेल रहे है आज व्यापारी भूख मरी की कगार पर है व्यापारी के दुकान का किराए,बिजली-पानी के बिल,बैंक लोन,हाउस टैक्स,बच्चो के स्कूल की फ़ीस और बाज़ार से ब्याज पर उठाया गया क़र्ज़ आज व्यापारी के ऊपर एक बहुत बड़ा बोझ बन गया है और प्रदेश व्यापार ने अनेक आन्दोलन किए पर सरकार के कान पर ज़ू तक नहीं रेंग रही है चौधरी ने कहा की व्यापारियों ने प्रदेश और देश के विकास मे आर्थिक रीढ़ का काम किया है पर आज व्यापारी की ख़ुद रीढ़ टूट गई है इस लिए सरकार तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी कर व्यापारी के खाते में सीधे पैसे डाल व्यापारी की आर्थिक सहायता करे और कोरोंना काल का बिजली-पानी के बिल और स्कूलों की फ़ीस माफ़ करे अन्यथा प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा और आन्दोलन पुरे प्रदेश मे किया जाएगा और जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-06.09.38.jpeg)
चौधरी ने कहा की प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारियों को एक ग़ैर राजनीतिक संगठन बन गया है जो व्यापारी की लड़ाई निष्पक्ष लड़ रहा है कुछ लोगों ने व्यापार मण्डल को राजनीति साधने का मार्ग बना लिया था जिससे अब मुक्त कराया जाएगा अब व्यापार मण्डल व्यापारी चलाएगे ना की कोई नेता चलाएगा । बैठक में मुख्य रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना,बलबीर सिंह,इक़बाल सिंह,सोनू कश्यप,राम यादव दीपक शर्मा,चंद्रप्रकाश खण्डेलवाल,विजय गुप्ता,रवी कुमार,सुनील यादव आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595