![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/mata-bala-sundari-temple5-1536062793.jpg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए चैती मेले को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर और चैती मेलाधिकारी गौरव कुमार सिंघल की अध्यक्षता में बैठक की गई. निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते चैती मेला स्थगित किया गया था , इस वर्ष भी बढ़ते संक्रमण के दृस्टिगत चैती मेला स्थगित किया जाएगा.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-73-886x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-44.jpeg)
वही उच्चाधिकारियों का मानना है कि उत्तराखंड में कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते रिकॉर्ड चिंताजनक एवं चौकाने वाले साबित हो रहे है . जिसको देखते हुए प्रशासन ने पहले की तरह एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. काशीपुर के ऐतिहासिक चैती मेले को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को बैठक की गई. जिसमें प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चैती मेला को स्थगित करने का फैसला लिया है. इस दौरान केवल मंदिर में दर्शन करने की अनुमति होगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/768-512-11428473-456-11428473-1618580804198.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-73.jpeg)
बैठक में साफ किया गया कि प्रसाद की केवल 25 दुकानें ही खुलेंगी. लेकिन दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. फेस मास्क ,शोशल डिस्टेंसिंग , रात्रि कर्फ्यू के चलते रात 10.30 बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी. मंदिर परिसर में 200 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति होगी. मां बाल सुंदरी देवी के डोले मंदिर में परंपरागत ढंग से आने के बजाय सरकारी वाहन में आने की व्यवस्था बनाई जाएगी. जिस पर पंडा परिवार ने सहमति जताई है. मेले में प्रसाद की दुकानें मंदिर परिसर से दूर लगाए जाने का निर्णय लिया गया. ताकि मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ न लग पाये.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/images.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595