
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया , वही अतिआवश्यक वस्तुओ की दुकाने प्रातः 7 से 10 बजे तक के खोलने की अनुमति प्रदान की गई , वही व्यपारियो का कहना है, कि कम समय अवधि के लिए बाजार खुलने से बाज़ारो में अत्याधिक भीड़ एकत्र हो रही है ,लेकिन व्यापारियों की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी में संशोधन करते हुए अग्रिम 9जून,11 जून व 14 जून को बाजार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं।




आज हल्द्वानी शहर में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खोले गए ,बाजार खोलने को लेकर हल्द्वानी में कंप्यूटर व्यापारी करने वाले नदीम खान से सरकार की जारी गाइडलाइनो पर जानकारी चाही, तो नदीम खान के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है, जिसमें 3 दिन दुकान खोलने का आदेश पारित हुआ है। नदीम का कहना है, कि इससे बाजार में भीड़ कम होगी तथा अफरा-तफरी का माहौल भी नहीं रहेगा। लेकिन नदीम ने राज्य सरकार से अपील है, कि राज्य सरकार बाजार को पूर्ण रूप से खोल दें, जिससे कि आम व्यापारी व खरीदारों को किसी तरीके की परेशानी का सामना ना हो।

नदीम खान का कहना है कि खरीदारों को भी चाहिए कि वह कोविड-19 संक्रमण के चलते अपना ध्यान रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।
वही उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में आम व्यापारी जो दुकानदार है वह तो परेशान है ही परंतु छोटे-मोटे काम करने वाले लोग स्ट्रीट वेंडर जिसमें कई प्रकार के काम करने वाले लोग आते हैं। उनके लिए समस्या गंभीर हो जाती है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595