चोरी की वारदात में वांछित 2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शिकायत कर्ता मौ0 दिलशाद पुत्र मौ0 इशहाक निवासी लाईन नम्बर 10 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के तहरीर अज्ञात चोरो द्वारा खुद के गोदाम के दरवाजे का कुण्डा तोड़कर रात्री मे 4 सरसो के तेल के कनिस्तर व 02 रिफाण्ड तेल के टीन चोरी करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया , जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIRNO-290/19 धारा 380/457/411/34 IPC बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम मे दिनांक 8/8/2020 को अभि0 जावेद पुत्र सफीक निवासी चोगरलिया रोड़ रेलवे फाटक के पास बनभूलपुरा तथा मतीन उर्फ फरीद पुत्र मोवीन निवासी ला0न0-17 बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभि0 सलमान खान पुत्र मोहम्मद उमर खानँ निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा जिला नैनीताल घटना के दिन से ही लगभग 08 माह पूर्व से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  आज प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक समेत 300 पदाध्किारी शिरकत करेंगे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल द्वारा चोरी की घटना में वाछित अभियुक्त उपरोक्त का शीघ्र पता करने व गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-09.06.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभि0 निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा जिला नैनीताल सम्बन्धित FIRNO-290/20 धारा 380/457/411/34 IPC को रानीखेत स्थित भारतीय स्टेट बैक के पास होटल हिमालय इन के बगल मे पाईप लाईन मे काम करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 और दंगाई गिरफ्तार

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-1- FIRNO-273/19 U/8/21 NDPS.ACT थाना बनभूलपुरा 2- FIRNO-18/10 U/S 398/401 IPC थाना बनभूलपुरा3- FIRNO-02/13U/S 392 IPC थाना बनभूलपुरा 4- FIRNO-4/13 U/S 4/25 A.ACT थाना बनभूलपुरा 5- FIRNO-219/18 U/S 3/10 गुण्डा अधि0 थाना बनभूलपुरा 6- FIRNO-02/20 U/S 8/21 NDPS.ACT थाना बनभूलपुरा 7- FIRNO-290/20 U/S 398/457/380/411/34IPC थाना बनभूलपुरा में पूर्व से ही दर्ज़ है ,

यह भी पढ़ें 👉  थाना बनभूलपुरा द्वारा सरकार की गाईड लाइन का पालन न करने वालो पर कार्यवाही

पुलिस टीम:-उ0नि0 संजय बोरा ( थाना बनभूलपुरा ) कानि0 नारायण बर्मा ( थाना बनभूलपुरा ) कानि0 कमल पन्त (थाना बनभूलपुरा)
विवेचक:- उ0नि0 संजय बोरा ( थाना बनभूलपुरा )

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...