![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-72.jpeg)
हालात-ए-शहर – संवाददाता अतुल अग्रवाल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-12-at-10.16.28-870x1024.jpeg)
देहरादून \हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड की ईमानदारी की पहचान को धुमिल करने का काम किया है जो कि कभी भी माफी के लायक नही है, हरीश रावत आज जानते है कि उत्तराखंड ही नही पूरे देश भर में कांग्रेस के खुद के नेताओं का अपनी पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-12-at-02.53.56-1024x484.jpeg)
हरीश रावत आज प्रलोभन और प्रलोभी की बात कर रहे है, अपने समय में कौन सा टॉपअप कर रहे थे,उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपने समय को भूल जाते हैं। रावत का आंख बन्द कर दूँगा वाला बयान लोकतंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है,वे अपने कुकृत्य को भूल गए हैं और आज बसुरे राग अलाप रहे है, विपिन ने कहा कि आज कांग्रेस पूरे तरीके से टूट चुकी है, और उनके व उनकी सहयोगी रहे सभी नेता टूट कर भाजपा में आ रहे हैं, कैन्थोला ने कहा कि रावत को पहले अपने घर को सम्भालना चाहिये फिर दूसरों के मामले में दखल देना चाहिये,रावत अगर इतने ही अपनी पार्टी में सर्वमान्य नेता होते तो रामनगर में अपनी कलह यात्रा में त्रिदेवता को न नचा रहे होते रावत आज जानते है कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी नेताओं में दम बचा नही है इसलिए वह अपनी कुंठा व अपने दर्द को सोशल मीडिया के द्वारा अपनी बनावटी मुस्कान से छिपाना चाहते है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/polis-63-683x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-12-at-02.54.02-1024x484.jpeg)
कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत का कहना था कि न खाता ना बही जो हरीश रावत कहें वही सही यह नारा देकर रावत ने अपनी सरकार चलाई थी जिसने भ्रष्टाचार की सब सीमाएं तोड़ दी थी, विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें श्री रावत द्वारा करोड़ों कमाने की छूट देने और अपनी आंख बंद कर लेने के प्रलोभन भी दिए गए थे जो स्टिंग में रिकॉर्ड है ,अब यही हरीश रावत जब शब्दों का आशय बदलने की कोशिश करते हैं तो किसी और की नहीं बल्कि “”बगुला भगत की याद आती है लेकिन उत्तराखंड की जनता ऐसे बगुला भगत को भूलने वाली नहीं है,”””उत्तराखंड की जनता आज मन बना चुकी है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत की सरकार फिर से बनाएगी और जो नेता उत्तराखंड की अस्मिताओं से खिलवाड़ करते है उनको फिर से उनके कुकृत्यों का आइना दिखाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595