
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशों के क्रम में रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों के प्रभावी वितरण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेन्ट कमाण्डर कोविड-19 नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश सिंह टोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी, नोडल अधिकारी एसटीएच डाॅ. अरूण जोशी तथा ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट को समिति को नामित किया गया है। एडीएम श्री टोलिया पर्यवेक्षीय दायित्व का निर्वहन करेंगे।





भण्डारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी शासन से प्राप्त निर्देशानुसार रेमडेसिविर दवाईयों का वितरण सुनिश्चित करेंगे जबकि डाॅ. अरूण जोशी सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों की डिमांड समय-समय पर समिति को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जनपद में रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता तथा कलाबाजारी रोकने हेतु आवश्यक कदम उठायेगे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595