नशे के प्रति जागरूक प्रतियोगिता विजेता घोषित

ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | दिनांक 22 जून से 10 जुलाई 2021 अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य जागरूकता सप्ताह के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा फेसबुक ऑनलाईन पेटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजान किया गया। प्रतियोगिता की थीम नशे ’’नशे के प्रति जनता को जागरूक करना’’ थी। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 552 छात्र एवं छात्राओं द्वारा पेटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

पेटिग, स्लोग्न कमेटी के सदस्य देवेन्द्र पींचा एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, महोदय के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कर पेटिग, स्लोग्न विजेताओं की घोषणा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी बेहतरीन पेंटिंग, स्लोगन की सराहना की गयी। प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  जनमत संग्रह की शुरुआत एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण नारे के साथ खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि

पेटिंग विजेता – 1- कान्टेसटेंट नं0 188 अदिति बिष्ट कक्षा 11, स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, 2- कान्टेसटेंट नं0 440 शिवांगी जोशी, कक्षा 12 स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, 3- कान्टेसटेंट नं0 39 अंशु कक्षा 12 स्कूल वेन्डी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गौलापार हल्द्वानी 4- कान्टेसटेंट नं0 430 हिमाली पेनरू, कक्षा 12 स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, 5- कान्टेसटेंट नं0 336 पूर्वा चौहान कक्षा 9 स्कूल सनवीम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल 6- कान्टेसटेंट नं0 288 कृतिका गॉधी कक्षा 9 स्कूल आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल हल्द्वानी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बदलने में मशगूल प्रदेश सरकार-समित टिक्कू

स्लोगन विजेता –
1- कान्टेसटेंट नंबर-245 का नाम- दक्षिता जय, कक्षाः 8 स्कूलः जीयूपीएस दोहनिया 2- कंटेस्टेंट नंबर- 424 नाम- निखिल कुमार
कक्षा 9 ए, स्कूल- दे विटो हाई स्कूल भवाली

यह भी पढ़ें 👉  एक ओर कोरोना वापसी का कहर बिना फेस मास्क वालो की लहर

1- कान्टेसटेंट नंबर- ११३, नाम- भूमिका सुयाल कक्षा- १०वीं स्कूल यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 2- कान्टेसटेंट नंबर- 350 नाम- अरबब अंसारी कक्षा -12 स्कूल-एम.बी.इंटर कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल 3- कान्टेसटेंट नंबर- 452 नाम- रक्षिता भंडारी कक्षाः११ स्कूलःएवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

इसके अतिरिक्त एसएसपी नैनीताल द्वारा अन्य प्रतिभागियों को उनकी सराहनीय पेंटिग एवं स्लोगन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये हैं तथा कामेंट एवं लाईक में आटो लाईक करने वालों को डिसक्वालीफाई किया गया है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...