![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/DSCN1815-1-1024x768.jpg)
हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | श्री रामलीला कमेटी की एक बैठक श्री राम भवन रामलीला मैदान हल्द्वानी में प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट / संरक्षक रामलीला कमेटी श्रीमती रिचा सिंह जी सीओ प्रमोद शाह जी के नेतृत्व में हुई । बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई ।
होली के अवसर पर होली ग्राउंड में प्रातः 11:00 बजे एवं उसके उपरांत पटेल चौक में होली के चीर बंधन की स्थापना होगी ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-20-at-12.28.51-19-1024x640.jpeg)
कमेटी में निर्णय हुआ कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विगत कुछ वर्षों से होने वाली भजन संध्या नहीं की जाएगी ।
कमेटी के पुरोहित श्री गोपाल दत्त भट्ट जी ने बताया कि 28 तारीख को प्रातः 8:00 से सायं 07:00 बजे तक पूरे दिन महिलाएं अपनी सुविधा से होलिका पूजन कर लें और रात्रि 8:00 बजे होलिका दहन होगा । एवं 29 मार्च सोमवार को होली का रंग होगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-20-at-13.03.31-18-1024x569.jpeg)
रामलीला संचालन समिति के सदस्य मनोज गुप्ता ने कहा कि होलिका दहन के दिन आने वाले सभी भक्तों से आग्रह होगा कि वह मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-20-at-23.42.11-16-1024x682.jpeg)
बैठक में मुख्य रूप से संचालन समिति के सदस्य तनुज गुप्ता, बिन्देश गुप्ता, भोलानाथ केसरवानी ,प्रदीप जनोटी, भवानी शंकर नीरज, बसंत अग्रवाल ,राजेंद्र बिष्ट बबली, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595