

हल्द्वानी, हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज चौकी मल्ला काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत निवासरत वृद्ध,विकलांग और असहाय, (1) हीरालाल पुत्र केसरी लाल उम्र 52 वर्ष नई बस्ती काठगोदाम जिसके पैर कटे हैं तथा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं सामान लाने में असमर्थ है(2) सविता गुप्ता पत्नी स्वर्गीय विशाल गुप्ता उम्र 38 साल निवासी नई बस्ती जिनके तीन छोटे बचे हैं तथा परिवार में सामान लाने वाला कोई नहीं है (3) छाया रतूड़ी पत्नी स्वर्गीय राजेश रतूड़ी निवासी कोल्टैक्स उम्र 75 वर्ष जो अकेली रहती हैं और जिनका सामान लाने वाला घर पर कोई नहीं है जिनको राशन वह दवा की आवश्यकता थी (4) हीरा देवी पत्नी स्वर्गीय देव सिंह निवासी चौहान पाटा रानी बाग उम्र 65 साल अकेली रह रही है




जिनके घर पर भी राशन सामान लाने के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं है(5) शांति देवी पत्नी स्वर्गीय गणेश बंद गोस्वामी निवासी चौहान पाटा रानी बाग उम्र 65 साल जो अकेले रहते हैं जिनका राशन लाने के लिए कोई भी घर पर मौजूद नहीं है उपरोक्त पांचो परिवारों द्वारा फोन पर यह सूचना बताइ इस सूचना पर मैं उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल थाना काठगोदाम ने अपने निजी वाहन कार से तेज बारिश के बीच उपरोक्त पांचों परिवारों के पास पहुंचकर देखा तो सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला अभियान के तहत मुझ चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल द्वारा सभी परिवारों को एक एक हफ्ते का राशन उपलब्ध कराया।

छाया रतूड़ी पत्नी स्वर्गीय राजेश रतूड़ी निवासी कोल्टैक्स उम्र 75 वर्ष ने बताया कि मेरी डायबिटीज की दवा समाप्त हो चुकी है तो श्रीमती छाया रतूड़ी को पास के ही मेडिकल स्टोर से डायबिटीज की दवा खरीद कर दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595