
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज थाना बनभूलपुरा पर पंजीकृत मुकदमा FIR NO-179/2021 धारा 3/5/11(1)उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात मे अभियुक्त गणो की जाँच पड़ताल करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों के दिशा निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व मे थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मुकदमा उपरोक्त में एक अभियुक्त छोटी रोड चैनलगेट इन्द्रानगर थाना बनभूलुरा को आज दिनांक 3 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया।




पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी उत्तर उजाला में मीट की दूकान है । आजकल लॉकडाउन होने के कारण धन्धा कम चल रहा है तथा खर्चा बढ गया है। दिनांक 30.05.20201 को रात्रि में एक गाय गफूर बस्ती के पीछे रेलवे पटरी पर घूम रही थी रात्रि का वक्त था आस पास कोई नही था झुग्गियों में लोग सो रहे थे तथा सुनसानी थी मैने तुरन्त अपने मित्र जो पूर्व में इसी प्रकरण में जेल जा चुका है

तथा एक अन्य साथी को बुलाकर गाय को हांकते हुये गफूर बस्ती स्थित एक डेयरी में ले गये जहां हम तीनों ने मिलकर गाय को काटा तथा मीट को बराबर-बराबर तीनों ने बाट लिया। हम तीनों ने पुलिस के डर के कारण मीट को सुबह ही सस्ते दामो में बेच दिया था। गिरफ्तार शुदा आरोपी पूर्व में 02 गौकशी के मामलों में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका हूं तथा 01 अन्य आरोपी जो फरार चल रहा है की तलाश हेतु थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस टीम ,1 Si प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,2 उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट,3 कानि0 अमनदीप सिंह,4 कानि0 इमदाद हुसैन।,(थाना बनभूलपुरा)


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595