![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210925-WA0103-1024x768-1.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल , हालात-ए-शहर,हल्द्वानी! पिथौरागढ़ गांधी चौक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी हृदयेश कुमार की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अध्यक्षता में गांधी चौक में एकत्रित होकर युवाओं द्वारा सभा की गई और हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात कर लोगो और युवाओं से बैनर में हस्ताक्षर कर मुहीम का आगाज किया गया। इस अवसर पर कहा गया की आज पूरे देश और प्रदेश में युवा बेरोजगार है,इन 5 सालो में डबल इंजन सरकार द्वारा कोई भी रोजगार की विज्ञप्तियां नही निकाली गई ,इन सालो में मात्र युवाओं को ठगने एवं रोजगार के नाम पर भ्रमित करने का कार्य किया है जिसका जवाब अब युवा इनको देने को तैयार है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210925-WA0101-1-1024x577-1.jpg)
वक्ताओं ने कहा की यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में युवाओं को लेकर एक रजिस्टर बनाएगी जिसमे हर गांव से लेकर शहर तक के बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जायेगा और एक बैनर तले लाकर इनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा और इसी मुहीम के तहत युवाओं द्वारा भाजपा सरकार को आने वाले 2022 के चुनाव में देव भूमि से खदेड़ा जायेगा ।इस मुहीम के साथ साथ अन्य बिंदुओं को लेकर भी यूथ कांग्रेस की एक बैठक कार्यालय में ली गई जिसमे आने वाले समय के कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर द्वारा यूथ कांग्रेस की मुहीम की सराहना की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210925-WA0102-1-1024x577-1.jpg)
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव करन सिंह,शुभम बिष्ट,शिवम पंत,शिवानी कोहली,काजोल बसेड़ा,दीपक जोशी,राहुल भट ,पंकज बिष्ट,रोहित कुमार,अनुराग,संजय कुमार,हिमांशु कुंवर,कविराज महर,दानू कन्याल,दीपक खड़ायत, हेम चन्द्र ओझा,नवीन ऐरी,सौरभ खड़ायत,लोकेश पांडे,घनस्याम लाल,विजय कुमार,आनंद धामी,पारस सिंह,अमित जोशी,प्रदीप महर,योगेश कुमार सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595