![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-107-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर *( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज काबिना मंत्री पेयजल,ग्रामीण निर्माण एवं जनपद पिथौरागढ व बागेश्वर कोविड प्रभारी मंत्री बिशन सिह चुुफाल ने राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे फैब्रीकेटेड चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने डीआरडीओ के अधिकारियो को निर्माणाधीन चिकित्सालय कार्य पूर्ण कर शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा ने बताया कि फैब्रीकेटेड चिकित्सालय 500 बैड का बनाया जा रहा है। जिसमें 125 आईसीयू बैड व 100 आक्सीजन बैड बनाये जा रहे है। उन्होने बताया कि चिकित्सालय निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, चिकित्सालय मे आक्सीजन लाइन जोडने का कार्य पूर्ण कर शीघ्र चिकित्सालय को संचालित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि फैब्रीकेटेड चिकित्सालय के संचालित होने से पूरे कुमाऊ के कोविड मरीजों को उपचार मिलेगा। डा0 भैसोडा ने बताया चिकित्सालय में सडक निर्माण, पेयजल, विद्युत संयोजन आदि सम्बन्धित विभागोे द्वारा कार्य पूर्ण कर लिये गये है। शीघ्र ही चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी कर दी जायेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/DSC_0683-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/DSC_0526-2-1024x683.jpg)
काबीना मंत्री चुफाल ने कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के कोविड सैम्पल मेडिकल कालेज अल्मोडा भेजे जा रहे है। जिनकी रिपोर्ट देरी से सप्ताह भर मे मिल रही है। उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 भैसोडा से कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के सैम्पल की जांच मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे की जाए। जिस पर डा0 भैसोडा ने कहा कि दोनो जनपदो के कोविड सैम्पल यदि प्रातः 9 बजे से पहले हल्द्वानी मेडिकल कालेज मे मिल जायेंगे तो दूसरे दिन जांच रिपोर्ट दे दी जायेगी। मंत्री चुफाल ने पिथौरागढ के 700 व बागेश्वर के 500 कोविड सैम्पल प्रतिदिन मेडिकल कालेज में जांच हेतु भेजे जायेंगे। इस हेतु उन्होने सचिव स्वास्थ्य से भी दूरभाष पर मेडिकल कालेज को निर्देशित करने हेतु वार्ता की। वार्ता दौरान सचिव स्वास्थ्य ने शीघ्र ही आर्डर जारी करने हेतु आश्वस्त किया। चुफाल ने कहा कि फैब्रीेकेटेड चिकित्सालय बनने से कुमाऊ के अल्मोडा, पिथौरागढ, बागेश्वर, चम्पावत के कोविड मरीजों को पर्याप्त सुविधायें मिल पायेंगी। चुफाल ने कहा कि 500 फैब्रीकेटेड स्टाफ तैनाती हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता भी करेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-20-at-10.13.13-2.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/SITY-1-1024x683.jpg)
निरीक्षण दौरान अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, सुरेश तिवारी, विनीत अग्रवाल, नीरज पंत, हरविन्दर सिह चडडा, यमुना प्रसाद जोशी, डा. अरूण जोशी, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, डीआरडीओ के अधिकारी मौजूद थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/ATUL-AN-58.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-72-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595