![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-10.15.28-2-1024x670.jpeg)
NEWS HALDWANI> कलावती चौराहे पर दो दिन पूर्व हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का
आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस बहुद्देशीय भवन के सभागार में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने
मामले का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि कलावती कॉलोनी में रहने वाले
गौरव वानखेडे पुत्र चंद्रकांत के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ 4-5 राउंड फायरिंग की थी.
इस घटना में गौरव वानखेड़े के हाथ में गोली छूकर निकल गई थी. जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन शातिर अपराधियों के पास से
एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखा कारतूस और एक अवैध पिस्टल और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-10.15.28-1-1024x580.jpeg)
इस गोली कांड में पुलिस ने सोनू धनेला उर्फ महेंद्र पुत्र बहादुर सिंह निवासी मुक्तेश्वर
,राहुल निवासी चंपावत, गौरव नेगी निवासी धान मिल बरेली रोड़,
अमित तिवारी निवासी तिकोनिया पीडब्ल्यूडी कंपाउंड, रोहित कुमार दमुआढुंगा और
दीपू धर्मपाल निवासी बसंत विहार मुखानी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. सोनू धनेला के ऊपर अब तक 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-10.15.28-1024x615.jpeg)
- न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनपक्ष *
- हमारा यू ट्यूब चैनल
- हालात-ए-शहर *
- सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
- अतुल अग्रवाल *
- न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
- 9927753077 *
- 6399599595 *
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595