![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-25-at-11.28.42-2-1024x683.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-26-at-07.36.35-2-1024x910.jpeg)
सरकारी लोग ही बन रहे हैं विनाश का कारण
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | गौरव भट्ट जी के द्वारा बताया गया कि अमृत योजना की पाईप लाइन लगभग 6 महीने पूर्व डाली गई थी वही भट्ट जी का कहना है कि जिस वक्त ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही थी तभी उनसे कहा गया था कि यह पाइप लाइन टूटी हुई है इसको आप ना डालें ठेकेदार ने घटिया क्वालिटी का टूटा पाइप डालकर छोड़ दिया वही उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पिछले 2 महीने से जल संस्थान के जेई से इसकी शिकायत निरंतर की जा रही है कि इस मार्ग पर रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला है क्षतिग्रस्त लाइन को अति शीघ्र ठीक किया जाए वही भट्ट जी के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 हफ्तों से लगातार जल संस्थान के जे जेई के संपर्क में मैं थे वही गौरव भट्ट के द्वारा बताया गया कि जल संस्थान के जेई महेश के द्वारा कहा गया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करवा देंगे वही भट्ट जी के द्वारा बताया गया है कि कल रात्रि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया गया एवं आज प्रातः जल संस्थान के ठेकेदार धर्मपाल कश्यप के द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक कराने के नाम पर रोड को तोड़ दिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635097880430-9-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635097555556-7-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/S-W-P-DI-4-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/S-S-W-P-N-2-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635097285774-7-1024x576.jpg)
ट्रांसपोर्ट नगर तीन पानी बाईपास रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कल रात्रि रोड निर्माण का कार्य किया गया वहीं स्थानीय व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि उनका निवास स्थान इसी स्थान पर है प्रतिदिन यहीं से होते हुए बाजार क्षेत्र को जाते हैं उनके द्वारा बताया गया कि कल रात्रि ही देखा गया रोड निर्माण का कार्य जारी है परंतु आज सवेरे घर से बाजार जाते वक्त देखा गया रोड को पाइप लाइन ठीक करने के नाम पर तोड़ दिया गया है वही जब उनसे सवाल पूछा गया क्या यह विभाग की अनुमति से कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा बताया गया कि इसको देख प्रतीत होता है कि विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है वही उनके द्वारा आरोप भी लगाए गए हैं कि अक्सर ऐसे मामलों में ले देकर मामले निपटा दिए जाते हैं वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि लगभग पिछले 1 महीने से यह रोड क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी सभी विभाग के अधिकारी यहां से गुजरते हैं क्या उनके संज्ञान में नहीं था यह एक हाईवे बाईपास रोड है जिस पर लोडेड गाड़ियां निकलती है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं वहीं स्थानीय व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि कल यह रोड बनने के बाद हमको लगा कि अरब रोड काफी बेहतर बन गई है आप चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन आज छुट्टी रोड देखकर बहुत ही दुख होता है की जहां सरकार भारी धनराशि खर्च कर सड़के बनाती हैं वहीं अन्य विभागों के द्वारा सड़क बनते ही तोड़ दी जाती हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1634921834083-12-1024x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1634919711556-10-1024x966.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1634921100908-12-1024x966.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1634920841301-8-1024x966.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635008332893-7-1024x966.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1634921436993-10-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635096207055-7-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-11-at-02.56.36-26-1024x399.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/ANSARI-ADD-12-9-21-62.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0092-1024x683.jpg)
सिटी मजिस्ट्रेट
ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया कि काफी लंबे समय से इस मार्ग में काफी गड्ढे होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त था जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जल संस्थान से बात करने पर अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि यह कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा है सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया रोड निर्माण को खोद दिया गया है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि कार्य करने वालों से यह भी मालूम किया गया कि क्या आपने कार्य करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से नवनिर्मित रोड तोड़ने की अनुमति प्राप्त की है प्रपत्र देखने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी वाईस सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि आपके द्वारा ही बताने पर यह मामला संज्ञान में आया है इसीलिए हम मौके पर पहुंचे हैं वही देखा गया है कि कार्य करने के नाम पर नई रोड को तोड़ा गया है वहीं इस मामले में संबंधित ठेकेदार को बुलाया गया है जो भी कार्य दयानी संस्था कार्य कर रही है क्षतिग्रस्त रोड की जिम्मेदारी तय की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0088-1024x683.jpg)
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
देखे विडिओ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595