
हालात-ए- शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड 19 के मद्देनज़र सुरक्षा की दृस्टि से ज़िले में लॉकडाउन कर्फ्यू लगाया गया था ,जिसमे अतिआवश्यक वस्तुओ की दुकाने प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने के आदेश प्रशासन के द्वारा दिए गए थे , वही एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पश्चात आज प्रदेश सरकार के द्वारा आज 21 मई को प्रातः 7:00 से 12:00 तक अति आवश्यक दुकानें खोलने का आदेश पारित किया गया




लेकिन वहीं दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में उपभोक्ताओं एवं लोगों के द्वारा सरकार की गाइड लाइनों की धज्जियां उड़ाते नजर आए वहीं दूसरी ओर यह भी देखा गया कि खरीदारी करने के लिए लोग दुकानों पर अत्यधिक भीड़ में नजर आए

न हीं तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ही दुकानदार के द्वारा उपभोक्ताओं को सरकार की गाइड लाइनों के अनुसार पालन करने को कहा गया क्या मात्र ठेले वालों को ही गाइडलाइन का पालन करना है दुकानदारों को इस श्रेणी से अलग रखा गया है

वही बाजार क्षेत्र में सिगरट गुटका बीड़ी एव हेयर सैलून हौज़री ऊन व् प्रतिबन्धित दुकाने भी खुली देखने को मिली इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती है ,कि आमजनमानस एवं व्यापारी सर्कार की गाइड लाइनों के प्रति नहीं है जागरूक


एक तो कोविड-19 संक्रमण की मार उसके बाद महंगाई की मार आम जनता त्रस्त है कैसे चले रसोई का खर्च सारा बजट गड़बड़ा गया है शुक्रवार के दिन बाजार में खरीदारी करने आए कुसुम खेड़ा निवासी संजय चौधरी का कहना था कि तेल की प्रिंट रेट 135 है और दुकानदार द्वारा ₹165 में बेचा जा रहा है यह कालाबाजारी सरकार को देखनी चाहिए एक तो वैसे ही कॉविड संक्रमण का टाइम है आदमी परेशान है उसके बाद भी कुछ मुनाफा खोर इसको भी आपदा में अवसर की तरह देख रहे हैं

,वही एक ग्रहणी गीता गुणवंत के द्वारा बताया गया कि महंगाई बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए,रेट में असामान्य उछाल के संबंध में जब हल्द्वानी सदर बाजार में दुकानदार हरिओम से जानना चाहा कि बाजार में महंगाई किस लिए है तो उनके द्वारा बताया गया कि पीछे से जैसा रेट आता है वैसा ही हम उसको बेच देते हैं हमारी ओर से कोई रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है,

क्या ऐसे हम जीत पाएंगे कोरोना की जंग यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है आम जनमानस के लिए वही कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते खाद्य पदार्थों के दाम आसमान को छूने लगे हैं जिसके कारण घर और रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की बनती है वहीं कुछ व्यक्तियों के द्वारा यह भी कहा गया है कि कालाबाजारी इस वक्त चरम सीमा पर है

वही इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल से इस संबंध में जानना चाहा की जनता का आरोप है कि असामान्य रूप से बढ़ रहे खाद्य पदार्थों पर जिला पूर्ति विभाग से क्या कार्रवाई की जा रही है तो रवि सनवाल के द्वारा बताया गया कि इस समय जिला पूर्ति अधिकारी की और से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर जिला अधिकारी या शासन स्तर से कोई आदेश आता है तो हम इस पर कार्यवाही करेंगे


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595