![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0105-1024x683.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल , हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | नगर निगम सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में बताया गया कि जानलेवा बीमारी डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम के द्वारा लगातार फागिंग की जा रही है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है आज बैठक में जितने भी संबंधित अधिकारीगण आए हैं सभी से अपील की गई है कि यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा क्षेत्र है जहां डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य किए जाने हो उसकी जानकारी दी जाए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0110-1024x683.jpg)
वही मीडिया कर्मियों से भी अपील की गई है कि यदि कोई ऐसा क्षेत्र उनके संज्ञान में आता है कि जहां नगर निगम की टीम नहीं पहुंच पा रही है ऐसी जानकारी उनके द्वारा भी यदि दी जाती है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए कार्यवाही की जाएगी वही यह पूछे जाने पर कि हल्द्वानी महानगर में कई स्थान ऐसे हैं नालो एवं नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो सकती है उच्च अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के अधिकारी कई क्षेत्रों में जाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं जहां पर अतिक्रमण होने के कारण सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-22-at-12.07.34-1024x682.jpeg)
वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि जहां हमारे द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है ,यदि ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण सफाई व्यवस्था बाधित होने पर नगर निगम की टीम के द्वारा ऐसे अतिक्रमण को हटाया जाएगा ,वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि शहर में नालियों पर अतिक्रमण किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि सफाई व्यवस्था में कोई भी चीज वाधा बनेगी तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी गोष्ठी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, नगर निगम महापौर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, सीएमओ भगवती जोशी, एसीएमओ रश्मि पंत एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595