अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्य अतिथि रिमझिम रौतेला ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुमांरम्भ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-06-at-07.09.39-1-1024x682.jpeg)
NEWS HALDWANI >आज दिनांक 06 मार्च, 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाॅ0 सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया, जिसके मुख्य अतिथि रिमझिम रौतेला (उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वैल्फेयर ऐसोशिएशन, यूनिट नैनीताल) पत्नी अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा महिला पुलिस कार्मिकों एव पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुमांरम्भ किया गया उक्त शिविर में 122 पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रतिभाग किया गया। साथ ही स्वास्थ के प्रति जागरूक भी किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-06-at-07.09.39-1-1-1024x682.jpeg)
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिलाओ को वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ सम्बन्धी जानकारिया दी गई
1- डाॅ0 गीता जैन एच0ओ0डी0 गायनी डाॅ0 सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल, के द्वारा कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी।
2- डाॅ0 गौदावरी जोशी प्रोफेसर डाॅ0 सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी।
3- डाॅ0 महिमा मौर्या प्रोफेसर डाॅ0 सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के द्वारा बोन कैंसर के बारे में उपस्थित सभी महिला पुलिस कार्मिकों एव पुलिस परिवार के बारे जानकारी दी गयी तथा महिलाओं से सम्बन्धित स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
उक्त शिविर में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण हेतु रक्त दान भी किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-06-at-07.09.45-1024x682.jpeg)
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाॅ0 सी0पी0 भैसोड़ा प्रिसिंपल मैडिकल काॅलेज हल्द्वानी, डाॅ0 अरूण जोशी मेडिकल सुपरिटेंडेंट मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी, जी0बी0 मैथ्यू नर्सरिंग सुपरिटेंडेंट डाॅ0 सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, उर्मिला पींचा (उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वैल्फेयर ऐसोशिएशन, यूनिट नैनीताल) पत्नी देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, विनीता चन्द (उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वैल्फेयर ऐसोशिएशन, यूनिट नैनीताल) पत्नी जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, निशा धौनी (उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वैल्फेयर ऐसोशिएशन, यूनिट नैनीताल) पत्नी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, अनीता भाकुनी (उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वैल्फेयर ऐसोशिएशन, यूनिट नैनीताल) पत्नी बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर आदि मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-06-at-07.09.47-1024x682.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595