![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-65.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211019_073930-1024x576.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड राज्य कांग्रेस प्रभारी श्री देवेंद्र यादव ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आह्वान किया है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई आपदा के तहत सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करके, जनसेवा में जुट जायें। विदित हो कि उत्तराखंड में पिछले दो दिन से भारी बारिश ने आपदा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सहायता के लिए तन मन धन से सहयोग और सहायता के लिये आगे आई है। श्री यादव ने शासन प्रशासन को भी आश्वाशन दिया है कि जहां भी और जिस रूप में भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यकता होगी, हम आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करने को सहर्ष तैयार हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
श्री यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित कार्यालय में एक आपदा राहत केंद्र का गठन प्रदेश महामंत्री श्री मथुरा दत्त जोशी की अध्यक्षता में किया गया है। विभिन्न संचार माध्यमों से कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचित और निर्देशित किया है कि वे जहां भी हैं वहीं पर तत्काल जन सहायता के लिये कार्य करना शुरू करें, यदि शासन प्रशासन को कोई सहायता और सहयोग की आवश्यकता है जो हर संभव मदद करें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595