उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी पुलिस एक्ट में 24 ,800 रु के कटे चालान

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी पुलिस एक्ट में  24 ,800 रु के कटे चालान
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर – संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी – कोतवाली पुलिस द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल के आसपास लगातार अतिक्रमण व रोड जाम की शिकायत के दृष्टिगत विगत दिनों से प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं इस दौरान अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों एवं अतिक्रमण कर लगाऐ गये फड़ ठेली वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई लगातार की जा रही है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों एवं मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले आमजन को जाम आदि की समस्या का सामना ना करना पड़े। पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2021 से आज तक निम्न कार्यवाही की गई है-1- मोटर वाहन अधिनियम के तहत-कुल चालान – 79 ,कोर्ट चालान – 22-सीज वाहन – 03,नकद चालान – 45,कुल संयोजन – 21000/ रु–ट्रेफिक आई के तहत – 20,2- अतिक्रमण व अन्य कार्यवाही के तहत पुलिस एक्ट के चालान-पुलिस एक्ट कोर्ट चालान – 09,पुलिस एक्ट नकद चालान – 15.,कुल संयोजन – 3800/रु

यह भी पढ़ें 👉  नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने कोविड को लेकर ली अस्पतालों की बैठक।

पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियान सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों एवं रामपुर रोड में आम जनता के वाहनों के आवागमन को सुगम बनाए जाने हेतु आगे भी जारी रखा जाएगा।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...