![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0036-1-1024x683.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | कोतवाली में अनैतिक कार्य के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाए गए भाई, बहन और उसके रिश्तेदारों के साथ महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे और उसकी टीम ने जमकर बदसलूकी की। इंस्पेक्टर ने साली पर थप्पड़ बरसाए और युवक को रात घर आकर गोली मारने की धमकी दी। सरेआम बेइज्जत होने के बाद पीड़ित ने एसपी सिटी को मामले की तहरीर सौंपी। एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच कोतवाल अरुण कुमार सैनी को सौंपी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/768-512-13200080-thumbnail-3x2-yjk.jpg.webp)
इंस्पेक्टर ललिता पांडे
जिसके बाद एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे का स्थानांतरण पुलिस लाइन नैनीताल कर दिया है।
हैड़ाखान में रहने वाला एक युवक यहां महिला कॉलेज के पास किराए के घर में रहता है और कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। यहां उसकी पत्नी, छोटी बहन और साली रहती है। पत्नी एक अस्पताल में काम करती है और साली कंप्यूटर का कोर्स कर रही है। जबकि छोटी बहन का एडमिशन होना है। आरोप है कि सोमवार को पुलिस महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडे ने टीम के साथ उसके घर में दबिश थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/lalita-pandey-e1632836174527-238x300-1.jpg)
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी
उस वक्त बहन घर पर अकेली थी। इंस्पेक्टर ने उसके साथ बदसलूकी, मोबाइल जब्त कर लिए और घर का सारा सामान उलट-पलट दिया। इस मामले में आज इंस्पेक्टर ललिता पांडे ने लड़की के साथ कमरे में रहने वाले सभी लोगों को कोतवाली परिसर स्थित महिला सेल बुलाया। जहां लड़की पर अनैतिक कार्य में लिप्त होने का आरोप लगाया गया। जब लड़की के भाई, पत्नी व साली ने विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने परिसर में सबके सामने बेइज्जत किया। साली को थप्पड़ मारे और लड़की के भाई को धमकाया कि घर आकर गोली मारूंगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0036-2-1024x683.jpg)
जिसके बाद पीड़ित पक्ष तहरीर लेकर एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र के पास पहुंचे। एसपी सिटी ने मामले की जांच कोतवाल अरुण कुमार सैनी को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने ललिता पांडे का स्थानांतरण नैनीताल पुलिस लाइन में कर दिया है। उनके स्थान पर महिला उप निरीक्षक लता बिष्ट को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन /प्रभारी एएचटीसी हल्द्वानी नियुक्त किया गया है। वहीं , महिला उपनिरीक्षक सोनू वाफिला को थाना मल्लीताल से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया है।
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595