![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-194-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | सावधान लालच में कही आप भी न हो जाए ऑनलाइन ठगो के शिकार हल्द्वानी पुलिस के द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है ,यहां आपको बता दे कि लालकुआं पुलिस ने ओलेक्स पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया है। इनमें से तीन राजस्थान के भरतपुर के रहने वालो है जबकि एक भरतपुर से लगते उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। इस तरह पुलिस ने लालकुआं थाने में दर्ज दो मुकदमों पर पड़े पर्दे को हटा दिया है। इन दो घटनाओं में सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत रूड़की के चाव मंडी निवासी विकास अग्रवाल और पदमपुर देवलिया, मोटाहल्दू निवासी गौरव सिंह साइबर ठगों का शिकार बने थे। विकास को ठगों ने उस आल्टो कार को बचने के लिए एक लाख तीन हजार रूपये की चपत लगाई थी जो उनकी थी ही नहीं। इसी प्रकार गौरव सिंह को उन्होंने साइबर ठगी के माध्यम से 83 हजार 665 रुपये का चूना लगाया था। इन मामलों में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।जानकारी के अनुसार इन ठगोें ने विकास को कैसे एक लाख तीन हजार रुपये की चपत लगाई। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने 9 फरवरी 2021 को एक मदन लाल नाम के व्यक्ति की आल्टो कार बेचने का विज्ञापन कहीं देखा, उन्होंने उससे संपर्क किया और उससे उससे जरुरी कागजात लेकर फिर अपना नम्बर-9707978285 डालकर OLX पर उसी कार का विज्ञापन डाल दिया। अगले दिन लालकुआं के विकास ने कार खरीदने के लिए उएनसे संपर्क किया। तो आरोपियों ने आर्मी अफसर बनकर उससे बात की। गाड़ी की कीमत 25 हजार रुपये रखी गई। फिर अभियुक्तगणों द्वारा उससे गाड़ी डिलिवरी के नाम पर धौखाधड़ी कर 1 लाख 3 हजार रुपये प्राप्त कर लिये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/DSC_0963-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG20210623145209-1-1024x576.jpg)
वहीं दूसरे मामले में मामला साधारण है लेकिन आरोपियों ने गौरव के मोबाईल नम्बर पर अलग-अलग नम्बरो से कई बार काल कर उससे पहले अच्छे संबंध बनाए फिर उसके व्हाट्सअप नंबर पर कोड भेजकर झांसा देकर धौखाधडी कर गौरव व उसके दोस्त के फोन पे नम्बर से कुल 83 हजार 665 रुपये की धोखाधडी की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इन मामलों में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर पहले ठगों के बारे में जानकारी जुटाने का काम किया गया। इसके लिए सर्विलांस टीम की मदद ली गयी। कल टीम ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से मिजाज खान पुत्र रसीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धूलबास थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, इमरान खान S/O रहीस खान निवासी ग्राम गदडबास PS खोह जिला भरतपुर राजस्थान उम्र-26 वर्ष, हैदल अली पुत्र फारुख निवासी ग्राम देवसरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, कामरान पुत्र स्व. ईसब निवासी ग्राम खूंटाबास जोचगा थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान को कस्बा डीग राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।तथा घटना में शामिल रहे अन्य अभियुक्त सबसुख पुत्र रुद्दार उर्फ रुजदार निवासी ग्राम गदडवास थाना खोह जिला भरतपुर अभी वांछित है। वह इगों को सिम, बैंक खाते, पेटीएम नम्बर उपलब्ध कराता था उनके के साथी साहून खान पुत्र जहुर निवासी गढीमेबात थाना खोह जिला भरतपुर राजस्थान को भी अभी पुलिस तलाश रही हैं। अभियुक्त मिजाज, इमरान द्वारा अपने साथी साहून व रंजीत के साथ मिलकर इसी साल 4 जनवरी को शुभम नामक व्यक्ति से OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर 46,000- रूपये की धोखाधड़ी की गयी थी। जिसमें रंजीत को कोतवाली हल्द्वानी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/DSC_0962-1024x683.jpg)
उधर दूसरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुंआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में टीमे गठित कर ठगों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी। कल इस टीम ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगणों को देवसरस मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।इस घटना में शामिल राहुल पुत्र मजला निवासी ग्राम देवसरस थाना गोवरधन जिला मथुरा की अभी पुलिस को तलाश है। इन आरोपियों के खातों की पुलिस मानीटरिंग कर रही है। जिनमें कुछ ही समय में करोड़ों रूपयों का ट्रांजक्शन हुआ है। इनमें से इमरान पर पहले से तीनद मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस की टीम में लालकुआं कोतवाल संजय कुमार, एसआई कमित जोशी, एसआई प्रकाश पोखरियाल, सिपाही पवन कुमार, आनन्द पुरी, एसओजी के हवलदार दीपक अरोरा, सिपाही जितेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, अनिल गिरी व सर्विलांस टीम के किशन चंद्र शर्मा शामिल थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/DSC_0959-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/SKA-9-964x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-35.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595