ऑपरेशन ब्लू के तहत 83.57 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन ब्लू के तहत 83.57 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रीति प्रियदर्शनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय के विरुद्ध operation Blue के तहत श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं व एस एस आई लाल कुआं महोदय के द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने वाले ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में दिनांक 16/10/2021 को सुभाष नगर टिकट चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाइकिल यू0के-06एएफ-6230 अपाची को रोका करने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल में 03 व्यक्ति सवार थे जो मोटरसाइकिल को मुड़कर भागने के चक्कर में फिसल गए जिन्हें बिना भागने का मौका देकर वही पकड़ लिया नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम 1- जावेद कुरेशी पुत्र फैय्याज कुरेशी निवासी वार्ड नंबर 15 जनता स्कूल के पास कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  अवैध कच्ची शराब का व्यापार को अपनाया।……. जानिए क्यों

2- उबेश कुरैशी पुत्र फैयाज कुरेशी निवासी वार्ड नंबर 15 जनता स्कूल के पास थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष

बताया तथा पीछे बैठे तीसरे व्यक्ति में अपना नाम 3- इमरान कुरेशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 15 जनता स्कूल के पास कोतवाली किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  पार्टी जिसको भी प्रत्याशी घोषित करेगी सभी संगठित होकर प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेंगे-रौतेला

बताया तथा तीनों ने अपने पास स्मैक होना बताया तीनों व्यक्ति की पहनी हुई पैंट की जेब से पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग चूर्ण नुमा व डलेनुमा पदार्थ बरामद किया गया वजन क्रमशः 40.67 ग्राम 13.70 ग्राम तथा 29.20 ग्राम पन्नी सहित पाया गया जिसे मौके पर सील सर्व मोहरकर सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में रख सफेद कपड़े से लपेट कर नमूना मोहर बनाया गया मो०सा० मोटरसाइकिल अपाची को एमवी एक्ट में सीज किया गया। तथा पकड़े गए अभियुक्तों को क्रमशः उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 361/ 21, 362/21 तथा 363/21 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक श्री तारा सिंह राणा चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के द्वारा संपादित की जा रही है।

पुलिस टीम:-
1-सहायक पुलिस अधीक्षक लाल कुआं श्री सर्वेश पंवार
2-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं श्री संजय कुमार
3-वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं श्री हरीश पुरी
4-उप निरीक्षक मनोज कुमार
5- हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एसओजी
6-कांस्टेबल कुंदन एसओजी
7-कांस्टेबल महावीर प्रसाद
8-कांस्टेबल गंगा सिंह
9-कांस्टेबल दयाल नाथ
10- कांस्टेबल चन्दन सिंह एसओजी
11- कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी