कोविड के चलते संक्रमण फैलने का खतरा इधर भी नज़रे इनायत कीजिये हुज़ूर

कोविड के चलते संक्रमण फैलने का खतरा इधर भी नज़रे इनायत कीजिये हुज़ूर
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड-19 और ब्लैक फ़ंकज़ के संक्रमण का दौर चल रहा है जिसमें डॉक्टर के द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात पर जोर दिया जा रहा है क्योंकि संक्रमण का खतरा सफाई ना होने से भी संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो जाती है,

वही आज देखने में आ रहा है कि सफाई का कितना ध्यान रखा जा रहा है यह देखा जा सकता है हल्द्वानी के शनि बाजार लगने वाली जगह पर शनि बाजार के बीच में एक सिविल लाइन का मेन हॉल है जो कई दिनों से चौक होने के कारण सिविल लाइन का गंदा पानी सनी बाजार क्षेत्र में फैला हुआ है और वही पानी फिर वहीं पास में बह रहे नाले में जाकर मिल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत…. तीन साल की मासूम एक बच्ची के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर, मिली खून से लथपथ

जिससे कि संक्रमण का खतरा बढ़ जा रहा है आसपास के लोगों से मालूम करने पर पता चला कि जब भी बारिश पड़ती है उसके बाद यह मेन हॉल चौक होकर उबलने लगता है जिससे सिविर का पानी नाले में भरने के बाद आसपास के क्षेत्रों में भर जाता है और आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनता है

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों की समस्यायों के समाधान समयअवधि में सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करे-जिलाधिकारी… देखे VIDEO

इस संबंध में जब सब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से वार्ता करनी चाहिए तो पता चला कि अभियंता कहीं शासन द्वारा आहूत मीटिंग में गए हैं जिससे अधिशासी अभियंता से बात नहीं हो पाई है

यह भी पढ़ें 👉  इश्क़ चढ़ा परवान प्रेमी फैजान से मिल गई पत्नी उर्मिला पति मुकेश की गई जान