
हालात-ए- शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज जमीयत उलेमा-ए-हिन्द हल्द्वानी द्वारा कोरोना काल में पूर्णसमर्पण,निष्ठा, से लगातार अपनी सेवाओं को अंजाम दे रहे शहर के अधिकारीगण व डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया व इनके द्वारा निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवाओ के लिए हौसला अफ़ज़ाई भी की गयीं।




इस दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी,सीओ हल्द्वानी, सिटी मजिस्ट्रेट, सुशीला तिवारी में प्रो०,डॉ अरुन जोशी जी, प्रो०,डॉ भैसोरा जी, प्रो०,डॉ सक्सेना जी, बनभूलपुरा थाना एसओ प्रमोद पाठक जी को सम्मानित किया गया।जमीयत हल्द्वानी के जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम क़ासमी ने बताया इस महामारी में अधिकारियों,डॉक्टर्स,प्रशासन, की मेहनत पर इनको प्रोत्साहित करना यह हमारा दायित्य है







कोविड-19 संक्रमण के दौरान डॉक्टर अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्व अंजाम दिया जा रहा है ,आज कोरोना काल में सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है घरो में रहे सुरक्षित रहे वही प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर अपनी और अपनी परिवार की चिंता न करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए दिन रात जनता का सुरक्षा कवच का कार्य कर रही है, इस मौके पर मजहबे इस्लाम की शिक्षा भी है।इस दौरान मौलाना सलमान,अमन सिद्दीकी,अरीब सिद्दीकी,ताहुर सिद्दीकी,जुहैब सिद्दीकी, मो०काज़िम मौजूद रहे।
साथ ही देश की जनता को एक संदेश भी दिया गया कि अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न घूमे फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595