

हल्द्वानी, हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड 19 के बढ़ते आंकड़ों से बचाव के मद्देनज़र एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 44 साल तक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उचित जानाकरी के अभाव असमंजस की स्थिति उतपन्न होने पर अत्याधिक भीड़ इकट्ठी होने से अव्यवस्था का माहौल दिखाई दिया ।




वैक्सीनेशन स्थल पर अव्यवस्था का माहौल संभालने के लिये मोर्चा सँभालते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र के द्वारा माइक लेकर अनाउंसमेंट के द्वारा वहां वैक्सीनेशन करने आए लोगो भीड़ को नियंत्रित किया गया। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि 9 से 11 तारीख तक के ऑनलाइन बुक किए हुए, वैक्सीनेशन के लिए अलग हो जाएं, तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी प्रत्यूष सिंह के द्वारा कमान अपने हाथ में लेकर सबको लाइन से हटाकर कुर्सियों पर बिठाया गया, तब जाकर वहां व्यवस्था सही हुई।


वही कुसुम खेड़ा से आए हुए तीन भाई-बहन के द्वारा बताया गया कि कल हमने वैक्सीनेशन ऑनलाइन बुक की थी। आज बिना किसी परेशानी के हम तीनों के द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया।


सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के द्वारा बताया गया कि हम कल ही वापस आया हूं तथा व्यवस्था को देख रहा हूं।
यहां जो भी अव्यवस्था है, अधिकारियों के साथ बैठकर एक कार्य योजना के तहत व्यवस्थित किया जाएगा।
प्रत्यूष सिंह द्वारा कहा गया कि उम्मीद है की कल से आप लोगों को फर्क दिखाई देने लगेगा।




लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595