![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/polis-13-683x1024.jpg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | मंगल पड़ाव चौकी की पुलिस द्वारा मंगल पड़ाव पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर गुलाब मार्क की 4 पेटी से अधिक मात्रा में स्कूटी से शराब पकड़ी चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट द्वारा बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कोई व्यक्ति सरकारी शराब भट्टी के पास शराब देने आ रहा है जिस पर मंगल पड़ाव पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शराब की 4 पेटी से अधिक शराब मय स्कूटी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्यवाही की जा रही है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-07-at-05.56.52-1024x621.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-07-at-05.56.52-1-1024x712.jpeg)
वही व्यापारियों का कहना है कि सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ था कि मंगल पड़ाव देशी मदिरा की दूकान पर किसी दुसरे स्थान से देशी मदिरा लाकर बेचीं जा रहे है , व्यापारियों का कहना है कि समस्त व्यापारी अपनी जलपान गृह की दुकाने बंद होने के कारण मंगल पड़ाव क्षेत्र में बैठे थे , उसी दौरान दो स्कूटी वहा आई जिनको रोकाने पर ज्ञात हुआ कि स्कूटियों पर देशी शराब है ,जिसकी सुचना तत्काल मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट को दी गई जिसके पश्चात मुकि पर पहुंची पुलिस ने देशी मदिरा व् स्कूटी अपने कब्ज़े में ली व्यापारियों द्वारा ये भी बताया गया कि दूसरी स्कूटी चालक भागने में सफल रहा जिसकी CCTV फुटेज खंगाली जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-07-at-05.56.52-2-1024x593.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-07-at-06.16.46.jpeg)
भाजपा जिला महासचिव हरिमोहन मोना के साथ मंगल पड़ाव दूध डेरी के पास के दुकानदारों के द्वारा मंगल पड़ाव चौकी पहुंच कर शिकायत की के दूध डेरी के पास से शराब भट्टी हटाई जानी चाहिए शराब भट्टी के वहां होने से दूध लेने आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना है वह शराब पीकर वहां पर शराबी हुड़दंग करते हैं और आने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी कर देते हैं जिससे वहां कभी भी कानून व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो सकता है इसलिए वहां से सरकारी शराब भट्टी है हटाया जाना जरूरी है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-13-1024x682.jpeg)
साथ ही समस्त व्यापारियों ने मांग की है कि यहां से देशी मदिरा की भट्टी हटाई जाए क्योकि यहाँ दुग्ध डेयरी सब्ज़ी मंडी पाठशाला है एवं महिलाये बुजुर्ग आते है जिनको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है वही आये दिन मदिरा का सेवन करने वालो के मध्य अक्सर लड़ाई झगडे होना आम बात है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/avedh-sharab.jpg)
एवं बंदी के दिन व् रात्रि में अवैध शराब कारोबारी भी रहते है सक्रिय रहते है जिसके चलते क्षेत्र में अराजकता बनी रहती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-11.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595