चोरी का सामान खरीदने वाले नशे के कारोबार को दे रहे बढ़ावा

चोरी का सामान खरीदने वाले नशे के कारोबार को दे रहे बढ़ावा
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल चोरगलिया रोड का चौराहे के पास नगर निगम लाइब्रेरी की बिल्डिंग के पास दिल्ली ज़ाएका के नाम से एक रेस्टोरेंट है जो वर्तमान समय में बंद चल रहा है रेस्टोरेंट के मालिक हाजी उस्मान के द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि उनकी दुकान के बाहर जंजीर में लगा ताला तोड़कर रेस्टोरेंट के बराबर में रखा लोहे का जाल पीतल के नल टोटी रोटी बनाने का तंदूर व अन्य सामान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना थाना बनभूलपुरा को दी जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यावरण दिवस पर  लगाया पौधा दो दिन में 3 फिट की बढोत्तरी

हाजी उस्मान के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में भी बाहर रखा सामान कई बार चोरी हो चुका है तथा यह नशेड़ीयो का काम लगता है,
क्षेत्र में नशेड़ीयो का इतना प्रकोप है की आए दिन क्षेत्र में चोरी की सूचनाएं आती रहती है चोर इस तरह का सामान खरीद कर क्षेत्र में कबाड़ का काम कर रहे हैं कबाड़ीयो को ही बेचते होंगे अगर क्षेत्र के कबाड़ी इस तरह का सामान ना खरीदें तो इस तरह की चोरियों पर रोक लग सकती है और नशे पर भी अंकुश लग सकता है,

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा स्थल रामलीला मैदान हल्द्वानी से भव्य कलश यात्राशोभा निकाली गई…देखे VIDEO

कई लोगों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते चलन के पीछे कहीं ना कहीं चोरी का सामान खरीदने वाले लोग भी नशे के कारोबार को बढ़ाने में अपना सहयोग दे रहे हैं क्योंकि अगर चोर अपना चोरी का सामान नहीं बैच पाएंगे तो चोरी करना बेकार हो जाएगा और नशा कम होता जाएगा अधिकारियों को इस और भी अपना ध्यान देना चाहिए,

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा का जनाधार गिरता देख 3 कृषि काले कानून लेकर बैकफुट पर मोदी सरकार-शुऐब

नशा शहर को पूरी तरह से खोखला करने पर लगा हुआ है आए दिन चोरियों के खुलासे में कहीं ना कहीं नशा करने वाले लोग ही शामिल है जिसमें स्मैक का नशा नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है इसके लिए हमें अपने स्तर से भी जागरूकता अभियान चलाने होंगे जिससे कि हमारा शहर नशे की महामारी से सुरक्षित हो सके

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...