जनपद नैनीताल पुलिस मिशन हौसला अभियान को बखूबी निभा रही है

जनपद नैनीताल पुलिस मिशन हौसला अभियान को बखूबी निभा रही है
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश स्तर पर हर जरूरतमंद की मदद हेतु मिशन हौसला अभियान प्रचलित है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल के नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस मिशन हौसला अभियान को बखूबी निभा रही है। आज प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी मनोज रतूड़ी के पर्यवेक्षक मैं मिशन हौसला के तहत आज निम्न कार्यवाही की गई

1- 02 ऑक्सीजन सिलेण्डर दिलाने में की गयी मदद
2- अस्पतालो में 05 कोविड मरीजो के लिए बेड दिलाने में सहायता
3- 8 कोविड संक्रमित मरीजों को संक्रमण से संबंधित दवाई किट का वितरण एवं रेडमेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में मदद।
4- 02 संक्रमित हेतु एम्बुलेन्स दिलाने की गयी मदद
5- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 14 जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट वितरित कराई गई।
6- 39 जरूरतमंदों को पका भोजन वितरण किया गया।
7- 7 कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए शवो का दाह संस्कार कराया गया।
8 थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 24 वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना गया। तथा संक्रमण के दृष्टिगत भविष्य में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु आश्वासित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही 25 वाहन किए सीज,16 वाहनों के कोर्ट चालान

पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात नैनीताल महोदय देवेंद्र पींचा को सोशल मीडिया के माध्यम से हल्दुचौड लालकुआं निवासी एक महिला द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी गई कि उनकी माता का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो रहा है व उनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तथा उनको हल्द्वानी के विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाने के लिए किसी भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  न उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन..

उपरोक्त महिला की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक लालकुआं को सूचित किया गया जिस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं श्री संजय कुमार द्वारा सूचना प्राप्त होते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी के एंबुलेंस चालकों से संपर्क साधा व उनकी माताजी को हल्द्वानी विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2023 अमृत काल का पहला ऐतिहासिक बजट भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी
वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...