

हालात-ए- शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी/क्रय-विक्रय के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। विगत दिनों लॉकडाउन के दौरान कोतवाली लालकुआं के चौकी बिंदुखत्ता क्षेत्र अंतर्गत शराब के अवैध क्रय-विक्रय के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।




इसी क्रम में आज एस.ओ.जी. हल्द्वानी ने गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार के दिशा-निर्देशन एवं उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता लालकुआँ द्वारा बिन्दुखत्ता घोड़ानाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को अपने घर से शराब के अवैध क्रय-विक्रय करते हुए पकड़ा गया।

घर की गहन तलाशी के दौरान घर में बनाए गए एक स्टोर रूम से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड (मैकडॉवेल, 8pm, बैगपाइपर, ऑफिसर चॉइस के 12 बोतल ,120 अद्धे, 576 पव्वे) कुल 18 पेटी लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए कोतवाली लालकुआं में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में ,उ0नि0 संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता ,आरक्षी दयाल नाथ , हे0 कानि दीपक अरोडा एसओजी , कानि वीरेंद्र चौहान एसओजी , कानि त्रिलोक सिंह एसओजी ,कानि भानुप्रताप ओली एसओजी सम्मिलित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595