![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0453-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0277-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0157-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG20201002130044-1024x485.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एसपी जगदीश चंद्र का कहना है कि आगामी त्यौहारों दशहरा दीपावली के मौके पर निरंतर बाजार क्षेत्र में काफी भीड़ भाड़ का माहौल रहेगा , वहीं एसपी महोदय का कहना है कि त्यौहारों के मौके पर अत्याधिक भीड़ होने के कारण बाजार की सड़के बहुत ही संकरी हो जाती है ,वही उपभोक्ताओं को पैदल चलने एव खरीददारी करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , वही भीड़ का फायदा उठाते हुए बाजार क्षेत्र में टप्पेबाज सक्रिय हो जाते हैं वहीं एसपी महोदय का कहना है कि व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी जो गठित हुई है कार्यकारिणी से इस विषय में वार्ता की जाएगी वही समस्त व्यापारियों के समक्ष यह बात रखी जाएगी त्योहारों के मौके पर दुकानों के बाहर समान लगाकर मार्ग को अवरुद्ध ना करें पैदल पथ फुटपाथ पर ज्यादा सम्मान ना लगाएं ,वहीं एसपी महोदय जगदीश चंद्र जी का कहना है कि भीड़ भाड़ को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया जाएगा वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इस दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे वहीं एसपी महोदय का कहना है कि दिवाली के मौके पर जो बाहर के कारोबारी शहर में कारोबार करने आते हैं उनके सत्यापन के लिए सभी पुलिस चौकियों को निर्देशित किया गया है कि सभी का सत्यापन करें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633546584677-15-1024x644.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633545140481-18-1024x792.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633921137944-4-1024x792.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633546014553-18-1024x461.jpg)
वही व्यापार मंडल नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश शर्मा का कहना है कि हमारे स्थानीय व्यापारी हैं जो साल भर त्यौहारों का इंतजार करते हैं , कारोबार करने की प्राथमिकता त्योहारों पर सर्वप्रथम उनको ही मिलनी चाहिए ,वही शर्मा का कहना है कि हमारे देश में व्यक्ति को कहीं भी जाकर कारोबार करने का पूर्ण अधिकार है ,परंतु प्राथमिकता स्थानीय छोटे व्यापारियों को मिलनी चाहिए इस विषय में शासन प्रशासन से बात की जाएगी | वही शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा एसपी सिटी महोदय एव मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज से वार्ता ही गई थी ,कि शासन प्रशासन के द्वारा स्थानीय ठेले वालों फड़ वालों के पहचान पत्र बनाए जाएं , जिससे शासन प्रशासन को व्यक्ति का सत्यापन करने में मदद मिल सके उनका कहना है कि बाहरी कारोबारी शहर में आने के कारण एक और जहां स्थानीय व्यापारी को कारोबार नहीं मिलता वही हमारा राजस्व अन्य राज्यों में जाने के कारण प्रदेश को राजस्व की हानि होती है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633545724339-19-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1633546345986-17-1024x768.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-08-11-at-00.25.40-38-1024x640.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/ANSARI-ADD-12-9-21-35.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-53.jpeg)
नवनिर्वाचित व्यापारी मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा बाजार क्षेत्र के व्यापारियों से निवेदन किया गया है कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर ठेला फड़ खोखे न लगवाए क्योंकि भीड़ अत्याधिक होने के कारण बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहता है| इसमें प्रत्येक व्यापारी को सहयोग करना चाहिए वही शर्मा का कहना है कि शासन प्रशासन नगर निगम से इस विषय में वार्ता की जाएगी बाजार की व्यवस्था उचित बनाई जाए ,व्यापारियों का कारोबार सुचारू चलता रहे, वही योगेश शर्मा का कहना है कि दीपावली के मौके पर आतिशबाजी खेल खिलौने फैंसी आइटम के कारोबारियों के लिए मिनी स्टेडियम एवं एवं लक्ष्मी शिशु मंदिर 2 स्थान उपयुक्त हैं आतिशबाजी खेल खिलौने वाले व्यापारियों को व्यापार करने के लिए वहा स्थान दिया जाए , जिससे बाजार क्षेत्र की व्यवस्था सुचारू रहे एवं उपभोक्ताओं को खरीदारी करने में सुविधा भी रहेगी इसी विषय को लेकर शासन प्रशासन से निरंतर वार्ता जारी है
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595