नशे के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही

नशे के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के तहत पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। चौकी लामाचौड़/कोतवाली लालकुआं/कोतवाली रामनगर/ पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरूद्व चलाया अभियान कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 01 स्कूटी की सीज।

दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी लामाचौड़ के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, बनाये रखने एवं अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान एक व्यक्ति चन्दन कश्यप पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी दमुवाडूगा कुमायूॅ कालोनी उम्र-24 वर्ष के के द्वारा स्कूटी संख्या यू0के0 -04एफ-5992 में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरूद्व थाना मुखानी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व स्कूटी को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।
गिरफ्तारी टीम- दीपक बिस्ट चौकी प्रभारी लामाचौड, कांस्टेबल प्रदीप पिलखवाल, कांस्टेबल कस्तूरबा नंद पंत

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की हार की संभावित बौखलाहट में पर्दे के पीछे से कांग्रेस की दर्द भरी बयानबाजियां उनकी पोल खोलती हैं -प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत दिनांक 29/9/2021 को पुलिस टीम कोतवाली लाल कुआं उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता, कांस्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल राजेश कैलाश के द्वारा कैलाश आर्य पुत्र जगदीश आर्य निवासी राजीव नगर फर्स्ट बोरिंग पट्टा बिंदुखत्ता शांति नगर तिराहा बिंदुखत्ता कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष को फास्ट फूड की दुकान राजीव नगर फर्स्ट बोरिंग पट्टा बिंदुखत्ता के पास से 45 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीतिकरण नहीं पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए यही हमारी प्राथमिकता है-सुमित हृदयेश

आशुतोश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामगनर के नेतृत्व में पुलिस टीम कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल हीरा राम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, बनाये रखने हेतु गश्त के दौरान एक व्यक्ति वीर सिंह पुत्र चेतराम निवासी मालधनचोड नंबर-7 आदर्श नगर मालधनचौड रामनगर, नैनीताल उम्र 52 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे में 35 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर मानधन नंबर 7 आदर्श कॉलोनी मलधनचौड थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 564/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  12.68 लाख सी.सी मार्ग और नाली का विधायक सुमित हृदयेश ने किया लोकार्पण

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...