![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-188-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में कार्यरत एसबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स के द्वारा विगत कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर रामपुर रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों उत्तराखंड इंटर्न डॉक्टर्स ग्रुप के आह्वान पर एसटीएच में कार्यरत एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स द्वारा अन्य राज्यों की तरह सामान्य वेतन देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG20210623202630-1024x485.jpg)
इस दौरान एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि हम लोग पिछले 8 दिन से अपनी मांगों को
आंदोलन कर रहे है।
आज आठवें दिन हमारे द्वारा फिर से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है राज्य सरकार के शिक्षा सचिव के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि जुलाई के माह में हम आपकी मांगों का निस्तारण कर देंगे,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG20210623202630-1-1024x485.jpg)
हम जुलाई माह में भी रोजाना किसी न किसी तरह से प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे अगर जुलाई माह में हमारी मांगों का निस्तारण राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, इंटर्न की हड़ताल को देश के कई हिस्सों से समर्थन मिल रहा है समर्थन देने वालों के हम आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि आगे भी हमें समर्थन मिलता रहेगा जिससे कि हम अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकें,
धरना प्रदर्शन करने वालो में डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर श्रेय ढिमरी, डॉक्टर अनुराग सरकार, डॉक्टर राकेश मेवाड़ी, डॉक्टर सोभित कालौनी, डॉक्टर अक्षत थापा, डॉक्टर प्रिंस सैनी, डॉक्टर उमर आजम, डॉक्टर अजीत तिवारी, डॉक्टर पवनदीप, डॉक्टर रेशु टमटा, डॉक्टर पूजा, आदि इंटर्न डॉक्टर्स शामिल थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/SKA-4-964x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-29.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595