
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी \ नैनीताल पर्यटन देश-विदेश के सैलानियों के दिल में बसता है | परन्तु कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को वीकेंड मनाने सबसे ज्यादा लोग यहां आते हैं और इसी से नैनीताल सहित आसपास के पर्यटक स्थलों से जुड़े लोगों व पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यापारियों का आर्थिक चक्र चलता है लेकिन सरकार के कोविड-19 के चलते इन्हीं 2 दिन यानी शनिवार और रविवार को कंप्लीट कर्फ्यू रहता है जिससे यहां न सिर्फ लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है बल्कि पर्यटन से मिलने वाले राजस्व का भी नुकसान हो रहा है इन सबके चलते नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख बड़ी मांग की है।







नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने पत्र लिखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सप्ताह के अंत में लगने वाला कोविड-19 कर्फ्यू नैनीताल के पर्यटन पर बड़ा प्रभाव डाल रहा है लिहाजा लाखों लोगों की आजीविका को देखते हुए नैनीताल में शनिवार और रविवार के स्थान पर सप्ताह के किन्हीं दो अन्य दिवसों पर कर्फ्यू लगा दिया जाए क्योंकि शनिवार और रविवार को यहां होटल, टूरिस्ट गाइड, नाव चालक, घोड़े चलाने वाले , फल व्यवसाई, दुग्ध उत्पादक, फल फूल एवं सब्जी उत्पादक इन सबके लिए यह 2 दिन बड़े महत्वपूर्ण रहते हैं। गौरतलब है कि विधायक संजीव आर्य ने रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को प्रबल तरीके से उठाया था जिसके बाद देर शाम पत्र जारी कर मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595