![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-57-1024x682.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/polis-53-683x1024.jpg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | क्षेत्र के डहरिया इलाके में हजारों परिवारों को प्रतिदिन पीने के पानी के लिए समस्या से रूबरू होना पड़ता है ,वहीं दूसरी ओर डहरिया क्षेत्र में सत्यलोक कॉलोनी के निकट ( गुरु कृपा कार वाशिंग सर्विस सेंटर ) के द्वारा खुलेआम गाड़ियां धोने के लिए हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बहाया जा रहा है ,गर बात की जाए गर्मियां प्रारंभ होते ही नदियों एवं ट्यूबवेल का जल स्तर गिरने के कारण निरंतर पानी की सप्लाई बाधित रहती है ,जिसके चलते आम जनता को पीने के पानी के लिए दिनरात ज़द्दो ज़हद करनी पड़ती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/136058-1024x577.jpg)
पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए हजारों परिवारों के द्वारा आए दिन उच्च अधिकारियों एवं जल संस्थान के अधिकारियों से पीने के पानी के लिए गुहार लगाई जाती है | ज्ञापन दिए जाते हैं ,धरने प्रदर्शन किए जाते हैं परंतु लाख कोशिशों के बाद भी आम जनता को जरूरत के अनुसार जल संस्थान पानी की सप्लाई सुचारु करने में असमर्थ दिखाई देता है , गर्मियों के मौसम में आए दिन क्षेत्र के ट्यूबैलो की मोटर आये दिन फूंकती रहती हैं | जिसके कारण पानी की सप्लाई कई दिनों तक बाधित हो जाती है ,एक और आम जनता हजारों रुपए के जल मूल्य बिलों का भुगतान करते हैं वहीं दूसरी ओर सप्लाई बाधित होने पर हजारों रुपए के पानी के टैंकर मंगाकर पीने के पानी की व्यवस्था करती हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/navbharat-times.jpg)
लेकिन इसी क्षेत्र में कार वॉशिंग सेंटर के द्वारा गाड़ियां धोने में हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बहाया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG20210717172728-1-1024x485.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG20210717172727-1024x485.jpg)
वही देखने को मिल रहा है जहां एक और इस क्षेत्र में हजारों परिवारों को 2 दिन के बाद रोस्टर के अनुसार कुछ ही समय के लिए पानी की सप्लाई दी जाती है वही सर्विस सेंटर पर गाड़ी धोने के लिए हजारों लीटर पानी बहाया जाता है ,क्या अधिकारी इस बात से अनभिज्ञ हैं ,जबकि क्षेत्र में आए दिन जल संस्थान के जेई लाइनमैन जनता की समस्या के समाधान के लिए दिखाई देते हैं इसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी के द्वारा इनको पानी ना बहाने की ना ही तो हिदायत दी गई नहीं इनको रोका गया आखिर क्यों
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-27.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595