पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के तहत कार्यों का स्वयं जाकर लिया गया संज्ञान

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज डॉ० नीलेश आनंद भरणे के द्वारा आज दिनांक 10.10.2021 को यातायात निरीक्षक श्री आदेश कुमार ,प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री प्रीतम सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल रौहताज सागर व उनकी टीम के साथ मल्लीताल व तल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत ऐसे स्थानों जहाँ पर अधिक जाम की स्थिति रहती थी(मोहनको चौराहा से घोड़ास्टैण्ड, मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड,फाँसी गधेरा , तल्लीताल डांट व रिक्शास्टैण्ड व माल रोड), पर स्वयं पहुँचकर अवरोधरहित सुगम यातायात अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों से उनकी उक्त अभियान के सम्बन्ध में प्रतिक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की । नैनीतालवासियों द्वारा उक्त अभियान की सराहना करते हुए बताया गया कि उक्त अभियान से नैनीताल की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है जिसमें क्षेत्र की जनता द्वारा स्वयं भी सहयोग करने की बात बतायी गयी है।जनता द्वारा नो-पार्किंग जोन में फ्लैक्सी/साइनबोर्ड व डायरेक्शन बोर्ड लगाये जाने पर नैनीताल पुलिस की सराहना की गयी ।
 इसी क्रम में #एस0_एस0_पी0_अल्मोड़ाश्रीपंकजभट्ट के निर्देशन पर जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद द्वारा नगर भिकियासैंण के पास दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित करते हुए 02 स्थानों पर रिफ्लेक्टर मिरर व नगर भिकियासैंण में नो पार्किंग स्थलों पर बोर्ड लगाते हुए टैक्सी/वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।  इसी क्रम में #एस0पी0_चम्पावत के निर्देशन पर जनपद में अवरोध रहित यातायात व्यवस्था के तहत थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत पूर्णागिरी क्षेत्र ठूलीगाड़ में शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधाओं के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया गया तथा सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि किसी के द्वारा भी पार्किंग स्थल के अलावा अन्य जगह पर अपने वाहनों को खड़ा नहीं किया जाएगा।
 इसी क्रम में #एस0_पी0_पिथौरागढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात, श्री प्रताप सिंह नेगी द्वारा वड्डा तिराहे के पास समस्त टैक्सी वाहन चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा शराब पीकर/तेज गति से वाहन न चलाने, क्षमता से अधिक सवारी न ले जाने तथा नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर, यातायात बाधित करने पर कुल 25 वाहनों पर चस्पा चालान व 05 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...