प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने MBBS क़े छात्रों को दिया समर्थन

प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने  MBBS क़े छात्रों को दिया समर्थन
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी क़े MBBS क़े छात्रों द्वारा सरकार का विरोध फ़ीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ समयबद्ध तरीक़े से किया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस दिन से राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना हुई छात्रों के साथ मनमाना वह्यवहार कर रही है सरकार ने कभी नीति और नियोजन का प्रयोग नहीं किया सरकार ने हमेशा मनमाने रवैए से छात्रों की पड़ाई में बाधक का काम किया है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पर्यटन नगरी आकर्षण का केन्द्र बनी नैनीताल बैंक की 70 प्रतिशत शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित -अजय भट्ट>>देखे VIDEO

छात्र पड़े या अपने अधिकारो की लड़ाई करे इसी कड़ी में भाजपा सरकार ने छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने के लिए बेतहाशा फ़ीस वृद्धि कर उनका मानसिक उत्पीड़न किया है जो छात्र परिसर की शोभा होते थे वो सड़क किनारे खड़े हो मौन धारण कर सरकार से अपना हक़ माँग रहे है इस सरकार ने बोलने की अभिव्यक्ति भी छीन ली है समित टिक्कू ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा वह अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से वार्ता कर छात्रों की माँगो को न्यायोचित मानते हुए उनके कंधे से कंधा मिलाकर आम आदमी पार्टी संघर्ष में उनके साथ खड़ी रहेंगी साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया की अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो अन्य प्रदेशों की तरह जो न्यूनतम शुल्क है वो लिया जाएगा और 2019 से पहले की सारी शर्तें लागू की जाएगी जिस से की उत्तराखंड का स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों बहाल रहे

यह भी पढ़ें 👉  कुमॉऊ कमिश्नर ने किया विकास कार्यो का किया निरीक्षण नहर कवरेज कार्य में लापरवाही देख संबंधित अधिकारियो को लगाई लताड़ दो रेस्टोरेंटो में गंदगी देख लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये

आज समर्थन देने वालों में दीप पांडेय, रमेश काण्डपाल राजीव लोचन, अजय, फैज़ल, हरेंद्र सिंह, समी, दीपक, मोहन, राजकुमार आदि उपस्तिथ थे