बिल हज़ारो में स्वास्थ्य सेवाएं 0 तीमारदार अपने मरीज को बेहतर ईलाज हेतू लाये सुशीला तिवारी

बिल हज़ारो में स्वास्थ्य सेवाएं 0 तीमारदार अपने मरीज को बेहतर ईलाज हेतू लाये सुशीला तिवारी
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा हल्द्वानी में कई अस्पताल को कोविड-19 इलाज के लिए चिन्हित किया गया है जिसमें मां जगदम्बा हॉस्पिटल रामपुर रोड को भी चिन्हित किया गया है, परन्तु मां जगदम्बा हॉस्पिटल रामपुर रोड में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही है

आज हमारे पास फोन पर एक सुचना आई जिसके आधार पर हम मां जगदंबा हॉस्पिटल पहुंचे जहा बिठोरिया नंबर 1 के निवासी के एस राणा से मुलाक़ात हुई के एस राणा द्वारा बताया गया ,कि अपनी पत्नी मुन्नी राणा की अचानक तवियत बिगड़ने पर मां जगदम्बा हॉस्पिटल रामपुर रोड में ईलाज के लिए 10 मई भर्ती कराया था ,वही के एस राणा के द्वारा बताया गया कि अस्पताल की सुविधाएं निम्न स्तर की है

यह भी पढ़ें 👉  सफलता की कहानी एकता स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने स्वरोजगार अपनाकर खुशहाली का थामा दामन

के एस राणा बताया कि उनके द्वारा मिडिया एव जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई तब उन्होंने हमारे मरीज को डिस्चार्ज किया है 3 दिन का बिल ₹40000 अस्पताल के द्वारा लिया गया ₹10000 की दवाई अस्पताल ने अपने पास से दी व 3000 की बाहर से मंगाई तथा डॉक्टर की विजिट ₹500 पर विजिट व अस्पताल भर्ती होने पर फाइल चार्ज ₹300 लिया गया ऐसा लगता है के अस्पताल आपदा में अवसर तलाश कर रहा है

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री की अंत्येष्टि राजकीय संम्मान के साथ गरीब लावारिस हैं क्या > गगन कम्बोज

बिठोरिया नंबर 1 के निवासी के एस राणा ने कहा कि हमको सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पर भरोसा है , लेकिन जब हमारी पत्नी का स्वास्थ ठीक नहीं था ,हम पहले सुशीला तिवारी ही आये थे , उस वक्त यहां कोई बेड उपलब्ध न होने पर हम प्राइवेट मां जगदम्बा हॉस्पिटल रामपुर रोड मरीज को लाये थे , हमको ज्ञात नहीं था कि प्राइवेट हॉस्पिटल वाले आज कोरोना काल में ईलाज के नाम पर लगे है मोटी रकम कमाने

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सचिवालय से किया 06 नये पुलिस थानों एवं 20 पुलिस चौकियों का वर्चुअल उद्घाटन।
वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...