हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | विधुत विभाग की एक और लापरवाही आई सामने सेंचुरी पेपर एंड पल्प मिल लालकुआं द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के गोद लिए गए पार्क के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पार्क के पास गिरा मिला ,जिसको किसी व्यक्ति के द्वारा तार पार्क की ग्रिल से लपेट कर छोड़ दिया
व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली के द्वारा बताया गया कि
विधुत विभाग की लापरवाही के चलते नैनीताल रोड मे हाई टेंशन लाइट का तार जो टूट कर गिरा है! बरसात होने पर आंधी तूफ़ान में कभी भी पेड़ की टहनी गिरकर कर तार में टच होकर कर पार्क में लाइन से जुड़े ग्रिल में करंट आ सकता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अन्देशा है
दल्ली के द्वारा बताया गया कि विधुत विभाग के अधिशिषी अभिंयनता व एसडीओ को फोन द्वारा 1152021 सुचना के साथ निवेदन किया गया अधिकारियों द्वारा उसे चार दिन तक ठीक करने का आश्वसन मुझे 1552021 को दिया गया लेकिन विभाग द्वारा आज तक कार्यवाही नहीं की गई 23 5 21 दिन रविवार तक उक्त तार पाक की ग्रिल से लिपटा हुआ है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595