हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के सवाल पर की प्रतिक्रिया कहा नेता प्रतिपक्ष को ध्यान देना चाहिए कि हमारे जंगल कटते जा रहे हैं इन को बचाना भी है और यहां पर विद्युत शवदाह के साथ ही लकड़ी से अंतिम संस्कार करने का भी इंतजाम है यह परिवार वालों पर निर्भर करता है कि वह अपने शव का अंतिम संस्कार किस तरह करना चाहते हैं
इधर हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष को शायद विकास पर यकीन नहीं है। तभी वह ऐसी बातें कह रही है। वरना यही काम दिल्ली में रहते हुए कांग्रेस सरकार ने किया तब उन्हें संस्कृति का ख्याल नहीं आया। हमने इस संबंध में जानकारी लेकर ही इस शवदाह गृह के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया है जो काम नेता प्रतिपक्ष मंत्री रहते नहीं करा पाई इसलिए वह इस तरह के दोषारोपण कर रही हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595