![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-199-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करती रही है भारत में 25 जून 1975 को आपातकाल के रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जो हमला किया गया था वह आज भी देशवासियों के जहन में है तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से जनता के सभी मौलिक अधिकारों को निरस्त कर दिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी सेंसरशिप लगा दी गई और विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया उनको नजरबंद कर दिया गया इससे काला अध्याय देश के इतिहास में कभी हो नहीं सकता
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/maxresdefault-1-1024x576.jpg)
उन्होंने कहा कि उस समय देश में सभी लोकतंत्र समर्थकों की आवाजों को दबाकर देश में खुल्लम खुल्ला तानाशाही चलाई गई यह सारा कृत्य कांग्रेस की कथनी और करनी को परिभाषित करता है देश आज भी उन काले दिनों को याद करता है जब देश के लोकतांत्रिक ढांचे को नेस्तनाबूद किया गया कांग्रेस आज भी अपने द्वारा किए गए उस कृत्य के लिए खेद तक नहीं जताती उस समय देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह नष्ट कर दिया गरीबी हटाओ नारे को मजाक बनाकर रख दिया सारी शक्तियां केंद्र सरकार ने अपने हाथों में निहित कर ली थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/DSC_0104.jpg)
संविधान में निरंकुश तरीके से संशोधन किया गया था जो 42 वे संशोधन के रूप में देश के सामने आया ऐसे देश और संविधान विरोधी कृत्य करने वाली पार्टी को और उनके नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए इसी श्रंखला में कल कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो हर की पौड़ी पर उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है और ऐसे दिन आयोजित किया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/images-4.jpg)
जब देश में आपातकाल थोपा गया था कांग्रेस को काले दिन के लिए उपवास करना चाहिए ताकि जिन लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ था उनके परिवार जनों को सांत्वना दी जा सके अतः भारतीय जनता पार्टी उनके उपवास के बाद उस कार्यक्रम स्थल पर जाएगी और उस कार्यक्रम स्थल की शुद्धि शाम 4 बजे गंगाजल छिड़क कर करेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-40.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595