![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-171-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | अभी कुछ ही दिन पूर्व कांग्रेस नेत्री व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदेश का स्वर्गवास हुआ है, जिसके बाद हल्द्वानी विधानसभा की सीट रिक्त हो गई है विधानसभा सीट रिक्त होने पर उपचुनाव होने की संभावना है जिसके लिए नेताओं ने अपनी गोटे बिछाना शुरू कर दी है इसी क्रम में कांग्रेस के मुस्लिम चेहरे हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी से जानना चाहा कि अगर उपचुनाव होते हैं तो क्या आपकी दावेदार होगी मतीन सिद्दीकी के द्वारा बताया गया कि अगर उपचुनाव होते हैं तो मैं उपचुनाव में दावेदार नहीं हूं,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/matin-1-683x1024.jpg)
जब उनसे इस संबंध में जानना चाहती 2022 के विधानसभा में आप की क्या तैयारी है तो मतीन सिद्दीकी के द्वारा बताया गया कि कांग्रेस पार्टी से मेरे द्वारा हल्द्वानी किच्छा जसपुर से विधानसभा का टिकट की दावेदारी है पार्टी जिस जगह से भी मुझे टिकट देगी मैं अपनी नहीं पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस पार्टी को जिताने की कोशिश करूंगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/ZZZZZZZZZZZZ.jpg)
जब उनसे इस संबंध में जानना चाहती अगर पार्टी आपको कहीं से भी टिकट नहीं देती है तो इसके बाद आप क्या इरादा है तो मशीन सिद्धि के द्वारा बताया गया कि मैं जनता से जुड़ा कार्यकर्ता हूं तथा अपनी मेरी कोई भी तैयारी नहीं होती जनता जैसा चाहेगी वैसा ही निर्णय उस समय किया जाएगा जब चुनाव का समय होगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/VVVVVVVVV-859x1024.jpg)
जब उनसे जानना चाहा की क्या इसे यह समझा जाए कि कांग्रेस पार्टी अगर टिकट नहीं देती है तो मतीन सिद्दीकी चुनाव जरूर लड़ेंगे उनके द्वारा हंसते हुए जवाब दिया गया कि यह समय ही बता पाएगा कि मतीन सिद्दीकी चुनाव लड़ते हैं या नहीं,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-20-at-10.33.26-1024x485.jpeg)
मतीन सिद्दीकी के द्वारा दूसरी पार्टी में जाने के विकल्प खुले रखें है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मतीन सिद्दीकी 2022 का चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/ATUL-AN-150.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-14.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595