


हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में गौकशी की रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा आज मुखविर की सूचना अभियुक्त गण 1- निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, 2- निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष को राजू की कुरैशी की मीट की दुकान छोटी रोड इन्द्रानगर वनभूलपुरा से प्रतिबंधित 95 किलो गोवंशीय पशु का गोमांस मय गोकशी के औजारो ( 02 छोटी कुल्हाडी व 02 छुरी) के साथ दोपहर गिरफ्तार किया गया है






कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछने पर दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया कि उस्मान कुरैशी निवासी ला0 न0 17 के साथ मिलकर गोला के जंगल में आज सुबह गाय काटने तथा गाय के मांस को एक शादी के प्रोग्राम मे बेचने के लिए गोमांस को दुकान मे लाकर छोटे – छोटे टुकडे बना रहे थे कि इसी दौरान पुलिस द्वारा छापेमारी कर अभियुक्तों को पकड लिया उस्मान कुछ देर पहले यहा से चला गया है । कार्यावाही के दौरान नायब तहसीलदार हरीश चन्द बुधिष्ठ मौके पर आये है जिनके द्वारा मिश्रित आवादी होने के कारण मीट की दुकान को सील करने की कार्यवाही की गयी तथा मौके पर आये पशु चिकित्साधिकारी डी० सी० जोशी द्वारा बरामद गौमांस का परीक्षण किया गया तथा माल को गौमांस होना बताया गया । अभियुक्त गणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

कार्यवाही के दौरान मौके पर पुलिस टीम -SO प्रमोद पाठक (थाना बनभूलपुरा) ,उ0नि0 मनोज पाण्डे (थाना बनभूलपुरा) ,कानि0 दिलशाद अहमद ( थाना वनभूलपुरा ) ,का0 अमनदीप सिंह (थाना बनभूलपुरा) ,का0 मुकुल बिष्ट (थाना बनभूलपुरा) ,का0 विरेन्द्र सिंह रावत (थाना बनभूलपुरा) ,विवेचक उ0 नि0 बलवन्त कम्बोज मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595