![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-28-at-11.28.35-1024x682.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय की अध्यक्षता में पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में मृतक पवन कन्याल पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा गठित 05 टीमों के सदस्यों के साथ मीटिंग एवं ब्रीफिंग कर निम्न पहुलओं पर टीम सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
1- गठित पुलिस टीम को एसपी सिटी हल्द्वानी के द्वारा निर्देशित किया गया कि मृतक पवन कन्याल की विवेचना में बारीकी से एवं शत प्रतिशत निष्पक्ष हर एक पहलू को देखते हुए बारीकियों से जांच किए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
2- सर्च टीम को निर्देशित किया गया की घटना स्थल की बारीकी से एवं पूर्ण निष्पक्ष घटनास्थल का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
3- सीसीटीवी संकलन टीम को निर्देशित किया गया कि मृतक पवन कल्याण के घर से एवं घटनास्थल तक के समस्त सीसीटीवी कैमरे को भली-भांति से हर एक पहलू से चेक करने के दिशा निर्देश दिए गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-28-at-11.28.26-1024x682.jpeg)
4- पूछताछ टीम को एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा निर्देशित किया गया कि मृतक पवन कन्याल से किसी व्यक्ति की कोई रंजिश या दुश्मनी तो नहीं थी उक्त संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर जांच अधिकारी व उच्च अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
5- सर्विलांस टीम को एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा निर्देशित किया गया कि मृतक पवन कन्याल से संबंधित जानकारियां को तत्काल प्राप्त कर विवेचक को देना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नैनीताल, प्रभारी साइबर सेल हल्द्वानी, वाचक एसपी नैनीताल, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, चौकी प्रभारी मंडी, व समस्त गठित टीम के सदस्य मौजूद रहे।
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595