
NEWS हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) आज मंडी चौकी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी ,हल्द्वानी के हाथी खाल क्षेत्रवासियों की मदद से पुलिस ने एक घटना का पर्दाफाश कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पकडे गए युवक युवतियों को कॉउंसलिंग कर घर भेज दिया। हाथीखाल क्षेत्र में नशे की लत को मिटाने के लिए युवक युवतियां जमावड़ा लगाए रखती थी. जिसका ग्रामीणों ने कई बार विरोध भी किया है. आज जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां नशे की हालत में अश्लील हरकत हरकतें कर रहे है. जिसके बाद गांव वालों ने उन लोगों को घर में कैद कर दिया और पुलिस को भी सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर एक युवती और तीन युवक को कब्ज़े में ले लिया।




मामले की जांच करने के बाद मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने तीनों युवकों की काउंसलिंग की. जिसमें एक युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया। जबकि अन्य दो युवकों को काउंसलिंग का परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मौके पर पकड़ी गई महिला को पुलिस ने उसके परिवार वालों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पकडे गए युवकों में दो लोग स्मैक का सेवन करते हैं. और हाथीखाल इलाके में स्मैक पीने के लिए ही एकत्रित हुए थे. इस मामले में पुलिस ने बेहतरीन पहल करते हुए सभी लोगों की काउंसलिंग की. और आगे से इस तरह के कार्य न करने की हिदायत देकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595