1)किसी प्रकार के एलईडी ब्लास्ट के कंटेंट दिखाई नहीं दे रहे हैं |
2) ब्लास्ट का केंद्र बिंदु घर का किचन है|
3) अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया गैस के रिसाव से ही उक्त ब्लास्ट होने के कारण घर के दरवाजे एवं अन्य चीजों को नुकसान हुआ है |





हालात-ए-शहर संवाददाता अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी | 14 सितम्बर की रात्रि जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट के घर विस्फोट की घटना की सूचना मिलने पर अधिकारीगण मय कोतवाली हल्द्वानी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी| घटना के समय मौजूद सभी घर के सदस्यों के बयान लिए गए तथा आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सही और सटीक जानकारी प्राप्त की गई |

जांच के दौरान घर के विभिन्न जगाओ पर हुए नुकसान का आकलन कर उसके प्रमुख कारण का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की गई| घटनास्थल को तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग्स स्क्वाड तथा फॉरेंसिक यूनिट द्वारा गहनता से चेक किया गया तथा संबंधित सैंपल एकत्रित कर मुआयना किया गया | इसके अलावा जांच में इंडेन बॉटलिंग प्लांट के फायर इंजीनियर सेफ्टी ऑफिसर की एक्सपर्ट राय तथा एसी रेफ्रिजरेटर सर्विस सेंटर से कंडेनसर संबंधित तथ्यों पर भी पुष्टि की गई|


प्रोफेशनल एजेंसी जैसे आइटीबीपी के आईडी एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर तथा एनआईए के ब्लास्ट एक्सपर्ट तथा दिल्ली व तेलंगाना पुलिस के अनुभवी लोगो से लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए व विभिन्न फोटो और वीडियो भेज कर उनकी राय भी ली गई तथा पूर्व में घटित घटनाओं के एक्सपीरियंस से तुलना की गई | पंतनगर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स के एचओडी श्री श्रीवास्तव को भी मौके पर बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण करा कर उनकी राय को भी सम्मिलित किया गया| उक्त सभी राय और जांचों को सम्मिलित करते हुए अभी तक निम्न बातों की पुष्टि हो पाई है


घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी में उक्त घटना के संबंध में f.i.r. नंबर 494/2021 धारा 436 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर गहनता से विवेचना की जा रही है|
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595