![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-08-at-03.33.38-1-461x1024.jpeg)
NEWS HALDWANI > आज रवि रोटी बैंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हमने अपने सेवाकार्य किसी तय दायरे में नहीं रखे हैं। हमने जनसेवा की सीमा निर्धारित नहीं की है। जब समस्याएं विराट और विस्तृत हैं तो फिर सेवा करने वाले अपने नज़रिए को सीमित कैसे रख सकते हैं। यही सोच रखकर हम हर तरह के लोगों, समस्याओं से मिलते हैं, और उनका उनका यथासंभव निवारण करते हैं। कल नारायण नगर से गुजरते हुए एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने रवि रोटी बैंक टीम के मुखिया तरुण सक्सेना जी और सदस्य निखिल आर्य जी रास्ता रोक लिया और बताया कि उनका बेटा घर में गैस सिलेंडर खोलकर आत्मदाह की कोशिश कर रहा है। बुज़ुर्ग ने यह भी बताया कि बेटा मानसिक रूप से अवस्थ है और उसका उपचार चल रहा है। इस तरह की घटना के लिए रवि रोटी बैंक की टीम के सदस्य तैयार तो नहीं थे मगर मदद करने से पीछे भी नहीं हटा जा सकता था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-08-at-03.33.37-461x1024.jpeg)
रोटी बैंक की टीम के सदस्यों ने जब मौके पर जाकर देखा तो रसोई का दरवाज़ा बन्द था और अंदर से गैस सिलेंडर से गैस लीक होने की महक आ रही है। तरुण सक्सेना जी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन किया और उनको इस बात की सूचना दी। जब अंदेशा हुआ कि देरी करने पर अप्रिय घटना घटित हो सकती है तो तरुण जी और निखिल जी ने परिवार के सदस्यों को हिम्मत देकर रसोई का दरवाज़ा तोड़ा और मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को काबू में किया। इसी सब में पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी जिसमे मुखानी थाने से डी. एस. शर्मा जी ओर बृजेश कुमार जी आए और उन्होने हालात को अपने कंट्रोल में ले लिया। इस तरह की आपातकालीन स्थिति में ही हमको मालूम होता है कि परेशानी किसी भी रूप में आ सकती है। रवि रोटी बैंक परिवार पूरी तरह से जनसेवा और मानव सेवा के लिए समर्पित है।
- न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनपक्ष *
- हमारा यू ट्यूब चैनल
- हालात-ए-शहर *
- सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
- अतुल अग्रवाल *
- न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
- 9927753077 *
- 6399599595 *
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595