![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/DSC_0203-1024x624.jpg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) आज हल्द्वानी के जी जी आई सी लाइन नंबर 17 बनभूलूरा में विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे जनपद के तपेदिक रोग अधिकारी डॉ राजेश डकरियाल द्वारा बताया गया कि विश्व तपेदिक दिवस की हर साल अलग-अलग थीम भी निर्धारित की जाती है. वर्ष 2021 मेंं विश्व क्षयरोग दिवस की थीम “द क्लॉक इज टिकिंग” (The Clock is Ticking) है, जिसका लक्ष्य लोगों को ये समझाना है कि समय लगातार अपनी गति से बढ़ रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-81-886x1024.jpeg)
, इसलिए यही समय है कि इस रोग को जड़ से समाप्त किया जाए. आइए वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे 2021 (World Tuberculosis Day 2021) के मौके पर जानते हैं इस रोग से जुड़ी वो हर बात जो आपके लिए जानना जरूरी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-20-at-23.42.11-17-1024x682.jpeg)
डॉ रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहती है तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं और बलगम की जांच करवाएं। खानपान का विशेष खयाल रखें ताकि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत रहे। संक्रमित रोगी से उचित दूरी बनाकर रखें. उसकी चीजों को भी न छुएं. रोगी से मिलते समय नाक मुंह को ढककर रखें और मिलने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.
रोग की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए विशेषज्ञ छह से नौ महीने का कोर्स चलाकर इसका इलाज करते हैं. गंभीर स्थिति में 18 से 24 महीने भी लग सकते हैं. इस दौरान दवा की एक भी खुराक को छोड़ा नहीं जाता. इसलिए इलाज के दौरान विशेषज्ञ के निर्देशों का पालन जरूर करें. इसके अलावा अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए उनसे उचित दूरी बनाकर रखें. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और किसी से बात करते समय नाक और मुंह पर कपड़ा जरूर रखें.
कार्यक्रम मे उपस्थि सभी छात्रों , अध्यापको को मास्क का वितरण भी किया गया कार्यक्रम मे छात्रों को निबन्ध लेखन, पोस्टर , स्लोगन लेखन के लिये प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595