![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-84-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी |मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ( CMO ) भागीरथी जोशी के द्वारा बताया गया कि वैक्सीन सेंटर पर लगभग 15000 टीके आ चुके हैं जोकि 45 प्लस वालों को लगाए जा रहे हैं 18से 44 वालों को ठीके निरंतर लगाए जा रहे हैं टीको की आपूर्ति बढ़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाएंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-24-at-08.25.03-1-1024x485.jpeg)
उत्तराखंड में ब्लैक फकज के बढ़ने के कारण नैनीताल जिले में मेडिकल तैयारियों के बारे में मुख्य ( COM ) चिकित्सा अधिकारी का कहना था कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक पंकज के लिए आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है तथा 1 डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है जो ब्लैक पंकज के मरीजों को उपचार देगी तथा ब्लैक फंगस मैं लगने वाले इंजेक्शन आज शाम तक 200 नैनीताल में पहुंच जाएंगे इसके बाद जितनी आवश्यकता होगी उसी के हिसाब से राज्य सरकार को उपलब्धता के बारे में लिखा जाएगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/17_05_2021-blackfungus1_21651550-2.jpg)
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ( CMO ) भागीरथी जोशी से इस विषय में बात की गई कि ब्लैक पंकज ऑक्सीजन दिए जा रहे हैं मरीजों को ऑक्सीजन देते समय जो पानी की बोतल लगाई जाती है समय से उसका पानी नहीं बदलने के कारण ब्लैक फकज संक्रमण के चांस ज्यादा होते हैं उसका पानी नहीं बदला जा रहा है कई मरीजों के द्वारा शिकायत की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/10_05_2021-oxy_21629664.jpg)
मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि हम अपने पास से पानी लाए और बदला है इस संबंध में डॉक्टर का कहना था कि ऐसी शिकायत हमारे पास अभी नहीं आई है लेकिन आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है तो इस जानकारी को संज्ञान में लेते हुए अस्पतालों को निर्देशित किया जाएगा कि वह समय-समय पर गाइड लाइन के अनुसार ऑक्सीजन दिए जा रहे मरीज को ऑक्सीजन के साथ लगने वाले पानी को बदलते रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/ATUL-AN-35.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-49-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595